शुभ न्यूज महोबा। तुनक तुनक तुन तुन्ना गाने की अपार सफलता के बाद इस गाने की मुख्य कलाकार अंजली कुशवाहा का भौजी जल्दी व्याह करो दो गाना यूट्यूब पर लांच किया गया है। इस बुंदेली गाने को एएमबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा रिलीज किया है और इस गाने की शूटिंग बुंदेलखंड के महोबा जिले के चिन्हित स्थानों पर की गई है। बुंदेलखडी गीत लॉच होने पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के संरक्षक अमित श्रोतीय और बुंदेखंड अध्यक्ष इरफान पठान ने अंजली कुशवाहा के साथ केक काटकर गाने को रिलीज किया।
भौजी जल्दी व्याह करो दो गाने की लॉचिंग कार्यक्रम में कलाकार अंजली कुशवाहा ने बताया कि इस बुंदेली गीत की शूटिंग महोबा जिले में की गई है और गीत में उसके अलावा जाहर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। बताया कि गाने का संगीत माहिर यादव द्वारा दिय गया तथा प्रोड्यूसर अंश कश्यप और डायरेक्टर वकार जाकिर हुसैन सिद्दीकी ने गाने को तैयार किया है। गाने की टीम में आरजे रॉक, केशव प्रसाद, मोहम्मद आदिल, गया प्रसाद, शकील खान, भरत त्रिपाठी, तेजू, जगमोहन और अंजू गुप्ता आदि भी शामिल हैं। यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक मंडी पेज पर उपलब्ध है। अंजलि कुशवाहा ने बुंदेली दर्शकों से इस गाने को भी ’तुनक तुनक तुन तुन्ना’ की तरह प्यार देने की अपील की है। गीत के लॉचिंग दौरान प्रेस क्लब ऑफ यूपी के संरक्षक अमित श्रोतीय और बुंदेलखंड अध्यक्ष इरफान पठान ने अंजली कुशवाहा के साथ केक काटकर गाने को रिलीज किया। गाने की रिलीजिंग के दौरान भरत त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार और आसिफ भी मौजूद रहे है।


.jpeg)