Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ताला सैय्यद क्लब ने घाटमपुर इलेवन को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा 0 स्वर्गीय विपिन राय मेमोरियल महोबा क्रिकेट प्रीमियर लीग के समापन अवसर में जुटी भारी भीड़



शुभ न्यूज महोबा। स्वर्गीय विपिन राय मेमोरियल महोबा क्रिकेट प्रीमियर लीग में 11 फरवरी से आठ टीमों के बीच चल रहे मुकाबले में छह टीमों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद ताला सैय्यद क्लब व घाटमपुर इलेवन टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली और इन दोनो टीमो का फाइनल मुकाबला होने के बाद टूर्नामेंट का समापन भी हो गया। फाइनल मुकाबले में ताला सैय्यद क्लब ने घाटमपुर टीम को 23 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि अनीस जॉन द्वारा विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
महोबा प्रीमियर लीक (एमपीएल) का फाइलन मुकाबला महोबा स्टेडियम में ताला सैय्यद क्लब व घाटमपुर इलेवन के मध्य खेला गया। ताला सैय्यद क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के समक्ष रखा। बल्लेबाज साहिल वर्मा ने 36, सक्षम ने 19 रन अपनी टीम के खाते में जोड़, वहीं घाटमपुर टीम के गेंदबाज  अभिजीत, सुमित, रिशु वर्मा और रितिक सोनकर ने दो दो विकेट हासिल किए। दूसरी पारी का आगाज करते हुए घाटमपुर की टीम 16.3 ओवर में 93 बनाकर आल आउट हो गई और ताला सैय्यद क्लब ने 23 रनों में फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ ग्राउंड के चारो तरफ मैच के अंत तक जुटी रही और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए खेल का आनंद लिया। टूर्नामेंट समापन अवसर पर अतिथि के रुप में हाजी हनीफ खान, सतीश चौरसिया, रोशन अली, डा0 ऋषि चौरसिया, अनीस जॉन द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व उपविजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अब्दुल फईम, सुभाष सैनी, भगत सिंह, शेख अफजल, डा0 कालीचरण अनुरागी एडवोकेट, सरताज नवाज, शेखू लंबरदार, देशराज वर्मा, संजय प्रजापति आदि मौजूद रहे। अंत में टूर्नामेंट संचालक अब्दुल तारिक ने कहा अगले साल इस टूर्नामेंट को और भव्य तरीके के साथ कराया जाएगा। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित करते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad