टीकमगढ़। बड़ागांव नगर के नए बस स्टैंड के पास स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह बुंदेला बड़े रज्जू की 21 वीं स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मुकाबला गुजरात पंजाब हरियाणा अंबा के बीच खेला गया है। गुजरात टीम ने जीता वही अंबा की टीम उपविजेता रही टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया।खिलाड़ियों ने जोरदार हुनर का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले के साथी टूर्नामेंट का समापन किया गया।समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला सूर्य प्रकाश मिश्रा रविंद्र सिंह बुंदेला जितेंद्र जैन क्रांतिकारी कमलेश त्रिपाठी अंश बुंदेला घनेद्र प्रताप सिंह डूडा राजेंद्र खरे बड़ागांव में वॉलीबाल टूनामेंट के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुरुस्कार वितरण कर विजेता और उपविजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इस तरह के टूर्नामेंट के माध्यम से कई युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ, इस अवसर पर टूर्नामेंट का सफलतापूर्ण आयोजन के लिए प्रबंधक समिति को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें आभार व्यक्त किया गया। विजेता उपविजेता टीम को शील्ड कप देने के साथ ही विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता टीम को 15 हजार नगद राशि दी इसके साथ ही मैडल प्रमाण पत्र और अन्य पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी दी गई विजेता उपविजेता टीमों के अलावा अन्य टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। समापन मौके पर कमेटी के फिरोज खान हरगोविंद तिवारी राहुल फणींद्र आरडी पाठक रामस्वरूप नामदेव रमेश पांडे गगन फणींद्र सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।


