शुभ न्यूज महोबा। जिला स्टेडियम महोबा चल रहे विशम्भरनाथ हाकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प और रुचिकारक होने से दर्शकों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। टूर्नामेंट का आखिरी मैच भदौही और नागपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनो ही टीमों ने एक दूसरे पर दो दो गोल दागते हुए बराबरी पर रहे। इसके बाद आयोजकों द्वारा पेनाल्टी शूट आउट के जरिए मैच को आगे बढाया गया, जिसमें भदौही ने नागपुर की टीम को 2-1 से हराते हुए जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा कर किया। टूर्नामेंट समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तान को ट्राफी के साथ अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
विशम्भरनाथ हाकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भागीरथ नागइच, सांई कालेज प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, अधिवक्ता डा0 कालीचरण अनुरागी, मुन्ना जैन आदि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। हाकी मैच शुरू होते ही दोनो ही टीम एक दूसरे पर हावी रही और 15 मिनट को कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, इसके बाद भदोही ने विपक्ष के खिलाफ एक गोल करते हुए बढ़त बना ली, लेकिन कुछ ही देर बाद नागपुर टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गेंद पास करते हुए बदौही के गोल तक पहुंचाई और राइट आउट खिलाड़ी ने गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल कर दिया, जिससे दोनो टीम 1-1 गोद से बराबर रही। फास्ट हाफ खत्म होने से पहले बदौही टीम ने नागपुर पर गोल करते हुए 2-1 से बढ़त बना ली। सेकेंड हाफ का मैच शुरू होने के 10 मिनट बाद नागपुर टीम ने भदोही की टीम पर दूसरा गोल करके 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया और अंत तक दोनो टीम गोल के लिए जूझती रहीं, लेकिन समय खत्म होने तक कोई भी टीम के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके।
फाइनल मैच बराबर होने के बाद टूर्नामेंट आयोजक इरशाद अली (शब्बन) व अन्य लोगों ने अतिथियों से वार्ता कर दोनो टीमों के मध्य पेनाल्टी शूट आउट कराने का निर्णय लिया, जिसमें भदौही टीम ने नागपुर टीम को 2-1 से हराते हुए विशम्भरनाथ हाकी टूर्नामेंट 2025 की विजेता टीम बनी। समापन अवसर पर भागीरथ नागाइच द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 11 हजार रुपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया वहीं डा0 एलसी अनुरागी अधिवक्ता डा0 कालीचरण अनुरागी द्वारा उपविजेता टीम को भी ट्राफी और 5000 रुपये देकर उत्साह बढ़ाया। अंत में सभी अतिथियों ने अपने भाषणों से विलुप्त होती जा रही हाकी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट आयोजक इरशाद अली ने हर साल भव्य तरीके से टूर्नामेंट कराए जाने साथ ही आसपास की टीमों को माह में तीन बार हाकी मैच खेले जाने के लिए आमंत्रित करने की बात कही, जिससे नए खिलाड़ियों को भी अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफार्म मिल सकेगा।
