टीकमगढ़। पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ जिन्होंने अपने प्रकृति प्रेम और संकल्प से लोगों को चौंका दिया है। वह तीन साल में जब भी टीकमगढ़ आएंगे, तो एक पौधा केशव गढ़ जाकर जरूर लगाएंगे। उनके इस संकल्प को लोगों ने सराहा है। बताया गया है कि जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सरपंच श्रीमती शशि जैन के द्वारा लगाई गई अमृत वाटिका आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस वाटिका में इन दिनों पौधों में फूल आने लगे हैं।आज पौधों में फूल आते देख उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है।
यह पौधे जल्द से जल्द फल भी देने लगेंगे। इस अमृत वाटिका में सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशव गढ़ के द्वारा अब तक अनेक पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने आज एक मार्च को एक नियम लिया है कि जब भी वह टीकमगढ़ से केशव गढ़ आएंगे वहां से एक पेड़ जरूर लाएंगे और केशव गढ़ अमृत वाटिका में एक पेड़ अवश्य लगाएंगे। इसके बाद जहां भी जगह खाली होगी 3 वर्ष तक पौधों को रोपेंगे। जब भी वह टीकमगढ़ से केशव गढ़ आएंगे एक पेड़ अवश्य लगाएंगे उसमें हमेशा देख-रेख एवं पानी भी डालेंगे पेड़ है तो जीवन है जीवन में व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे ऑक्सीजन मिलती है बारिश भी होती है और अनेकों लाभ होते हैं यह जानकारी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ के द्वारा दी गई।

