Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

खेड़ा क्लब ने करहरा टीम को 20 रनों से हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट



0 खेड़ा टीम के कप्तान रज्जू को बेहतरीन प्रदर्शन पर दिया गया मैन आफ दा सीरीज
शुभ न्यूज महोबा। तहसहील चरखारी के ग्राम बपरेथा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेड़ा क्लब और करहरा इलेवल टीम के मध्य खेला गया, जिसमें खेडा टीम ने करहरा को 20 से हराते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली। एक सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेट को देखने के लिए ग्राम के अलावा अन्य ग्रामीण अंचलों के क्रिकेट प्रेमियों की मैच देखने के लिए खासी भीड़ उमड़ी। मैच दौरान दर्शकों ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ाया। 


ग्राम बपरेथा में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइन मुकाबले का टॉस खेड़ा क्बल के कप्तान रज्जू ने जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने ओपनरों को मैदान में पहुंचाया। बेल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवर में विकेट बचाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को 126 रनो का लक्ष्य दिया। टीम के कप्तान और खिलाड़ी संस्कार की जोड़ी के बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया, तो वहीं दर्शकों ने भी प्रत्येक बाउंड्री पर तालिया बजाकर बल्लेबाजों का उत्साह बढ़ाया। 



पहली पारी समाप्त होने के बाद बीस मिनट का ब्रेक खिलाड़ियों को दिया गया, जिसमें उन्हें लंच के पैकेट वितरित किए गए और दूसरी पारी का आगाज करने के लिए करहरा टीम के ओपनर बेस्टमैन मैदान पर आए, लेकिन बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके और आउट होने का सिलसिला चलने लगा। इसके बाद बल्लेबाज देवकरन राजपूत ने कमान सम्भालते हुए मोर्चा संभला, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 106 रनों पर ही आल आउट हो गई। देवकरण ने 35 रना बनाए, लेकिन उनकी टीम 20 रनों से फाइनल मुकाबला हार गई और खेड़ा टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर खेड़ा के कप्तान रज्जू को मैन आफ दा सीरीज का खिताब दिया गया। मैच में रघपत और पुष्पेंद्र राजपूत ने निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि कमेंट्री करते हुए धीरेंद्र राजपूत ने दर्शकों तक मैच की जानकारी पहुंचाई।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad