प्रजापति और बरार समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कब्जा हटवा कर कार्यवाही की उठाई मांग
छतरपुर/ मंदिर और शमशान की जमीन पर गांव के सरपंच राजेन्द्र दीक्षित सहित रज्जन दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, पुष्पेंद्र दीक्षित, मनोज दीक्षित पर कब्जा करने के ग्रामीणों ने लगाए आरोप, पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा शिकायती आवेदन, कब्जा हटवाकर कार्यवाई की उठाई मांग
जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत उर्दमऊ के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव के रज्जन दीक्षित अखिलेश दीक्षित पुष्पेंद्र दीक्षित वर्तमान सरपंच राजेन्द्र दीक्षित मनोज दीक्षित द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 1816 पर कब्जा का निर्माण का किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि खसरा नंबर 1816 पर प्रजापति समाज का बब्बा का चबूतरा बना हुआ है साथ ही बरार समाज का शमशान घाट भी बना है, मंदिर और शमशान की जमीन पर उक्त लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है, इसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी
उस समय महारहपुर तहसीलदार द्वारा उक्त कब्जे को हटवा दिया था लेकिन फिर से उक्त लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा था है ग्रामीण तुलसीदास, चतरा प्रजापति धनीराम, पिरवा प्रजापति मुन्ना, प्रसाद प्रजापति बुधुआ प्रजापति सुम्मेरा बसोर, देशराज आशीष गोविंद प्रजापति कैलाश गंगादीन, दुर्जन, भग्गू प्रजापति मनका प्रजापति श्याम लाल प्रजापति सोहन प्रजापति परसराम तेजुआ प्रजापति ने शिकायती आवेदन सौंपते हुए उक्त लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवा कर सख्त कार्यवाही की मांग की है

