0 14 रन और दो विकेट लेने पर इम्तियाज को दिया गया मैन आफ द मैच
शुभ न्यूज महोबा। महोबा स्टेडियम में चल रहे अंडर 19 महोबा प्रीमियम लीक (एमपीएल) के पूल बी का आखिरी मैच मलखान फाइटर्स और चित्रकूट क्लब के बीच खेला गया। मैच में दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन मलखान फाइटर्स ने चित्रकूट टीम को 24 रनों से हरा दिया। मैच के बाद मैन आफ द मैच के खिताब विजयी टीम के खिलाड़ी को दिया गया। 11 फरवरी से चल रहे एमपीएल देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है जो अंडर 19 खिलाड़ियों द्वारा गेंद बल्ले व फील्डिंग द्वारा दिखाया जा रहे खेल का आनंद लेते हुए उनका उत्साह भी बढ़ा रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा भी बाहरी टीमों का खास ख्याल रखा जा रहा है और उनके खानपान की भी व्यवस्था की गई।
महोबा स्टेडियम में चल रहे अंडर-19 एमपीएल के पूल बी का आखिरी मैच मलखान फाइटर्स और चित्रकूट क्लब के मध्य खेला गया। दोनो टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में आम्पायर द्वारा टॉस का सिक्कला उछाला गया, जिसमें मलखान फाइटर्स के की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित बीस ओवर में विरोधी टीम को 151 लक्ष्य दिया, जिसमें धैर्य रावत ने 33 और जीतू ने 32 रनों का योगदान दिया। पहली पारी खत्म होने के बाद दोनो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा लंच दिया और करीब बीस मिनट बाद चित्रकूट के बल्लेबाज की सलामी जोड़ी मैदान पर उरती और इससे पहले मलखान टीम के कप्तान द्वारा फील्ड पर खिलाड़ियों को तैनात कर दिया गया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बल्लेबाज शुरुआत अच्छी रही, लेकिन विकेट गिरने के बाद मीडिल आडर लड़खड़ाया और चित्रकूट की टीम 127 रन सकी 24 रनांं से यह मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चित्रकूट की तरफ से पीयूष ने 37 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। मलखान फाइटर्स की ओर से इम्तियाज राइन से दो विकेट हासिल और 14 रन बनाए जाने के कारण मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें मैन आफ द मैच दिया गया। अंपायर की भूमि तेज प्रताप सिंह और अमित रैकवार ने निभाई। टूर्नामेंट आयोजक अब्दुल तारिक ने बताया कि अंडर 19 टूर्नामेंट 11 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसमें महोबा के अलावा कानपुर, चित्रकूट, झांसी सहित अन्य शहरों की आठ टीमें शामिल हैं और पूल ए और बी बनाते हुए उनके बीच क्रिकेट मैच कराया जा रहा है।
