Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

विपक्ष संविधान खत्म करने का भ्रम फैलाकर जनता को कर रही गुमराह : साध्वी



0 नगर पालिका सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपाईयों को किया संबोधित
शुभ न्यूज महोबा। भाजपा सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये देकर फसल की पैदावार करने के लिए खाद बीज की आवश्यकता को पूरी कर रही है, जिससे किसानों को बैंकों और साहूकारों से कर्ज लेकर बोझ तले दबकर आत्महत्या जैसे कदम न उठाने पड़े और फसल की बेहतर बुवाई करते हुए ज्यादा मूनाफा अर्जित कर माली हालत में और अधिक सुधार हो सके। कहा कि न्यायधीशों द्वारा दिए गए ऐहतिहासिक फैसले से राम मंदिर का रस्ता प्रशस्त हुआ है।
उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन ने सोमवार को नगर पलिका महोबा सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में बुंदेलखंड को हरा भरा करने की गरज से यूपी और एमपी की नहरों को जोड़ने की योजना बनाई है। पीएम मोदी जी ने चार करोड़ से ज्यादा गरीबों को आवास मुहैया कराए जिससे गरीब पक्के आशियाने में अब निवास कर रहा है। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद से पहली बार पंचायती चुनाव हुए है और भाजपा सरकार में धारा 370 जैसे काले कानून को खत्म किया है, जिससे जम्मू कश्मीर में कोई पत्थरबाज पत्थर नही फेकता है साथ ही आतंकी घटनाओं पर भी अंकुश लगी है।  


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को पहले अरक्षण नही मिलता था, अब आरक्षण की सुविधा मिल रही है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने लोगों को गुमराह किया कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो वह संविधान को खत्म कर देने का भ्रम फैलाकर यूपी में कुछ सीटें तो पाली, लेकिन इसके बाद हुए तीन राज्यों के चुनाव में जनता ने विपक्ष को उसकी औकात दिखा दी। कहा कि इस साल के बजट में सरकार ने व्यापारियों कर्मचारियों को टैक्स में बड़ी छूट दी है, माह में एक लाख कमाने वालों को कोई टैक्स नही देना होगा। उन्होंने मध्यवर्गीय किसान, गरीब और कर्मचारी के हितकारी बजट को जन जन पहुचाने की अपील की है।
 
 




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad