छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसका पालन करते हुए बमीठा पुलिस ने थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी करने वाले 20 हजार के इनामी चोरों को 30 लाख रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नगदी के अलावा चोरों के पास करीब 10 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।
बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों में से दो, चोरी के अलावा अन्य अपराधों में भी लिप्त हैं। शुक्रवार को एसपी ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में उक्त मामले का खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके घर से नगद राशि और आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए और संदिग्धों के मूवमेंट की निगरानी शुरु की। वहीं डीआईजी ललित शाक्यवार ने चोरी की गई संपत्ति की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया। कार्रवाई के लिए गठित की गई टीम ने विवेचना के दौरान तीन संदेही अमर सिंह उर्फ रामजी लाल पिता रमेश प्रसाद, रूपेश गुप्ता पिता कामता प्रसाद और घनश्याम प्रजापति पिता बाबूलाल तीनों निवासी चंद्रनगर से पूछताछ की तो उन्होंने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 30 लाख रुपए नगद और 10 लाख कीमत के सोने-चांदी के विभिन्न आभूषण और 3 मोबाइल फोन जप्त किए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी अमर सिंह पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा तथा घनश्याम पर गैर इरादतन हत्या का अपराध पहले से दर्ज है।

