पीडि़त छात्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट, सीसीए देने आया था पीडि़तछतरपुर। मंगलवार को शहर में प्रेमी जोड़ों को पकडऩे के लिए निकले बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के बाहर अपनी बहन के साथ बैठे एक छात्र के साथ मारपीट कर दी गई, जिसके बाद पीडि़त छात्र ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीडि़त छात्र रामनरेश यादव पिता राजबहादुर यादव निवासी ग्राम मावसी ने बताया कि मंगलवार को विश्वविद्यालय में उसका तथा उसके भाई का सीसीए था। भाई का सीसीए 12 से 1 बजे तक था जबकि उसका सीसीए 1 से 2 बजे तक होना था। भाई के अंदर जाने के बाद रामनरेश अपनी बहन के साथ बाहर बैठकर सीसीए तैयार कर रहा था तभी अचानक मौके पर जय श्री राम के नारे लगाते हुए आए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रेमी जोड़ा समझकर लाठी-डंडों से पीट दिया। रामनरेश के मुताबिक आरोपियों की संख्या करीब ढाई दर्जन थी और सभी के हथों में डंडे और लोहे की रॉड थी। रामनरेश के शिकायत लेकर सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है।

