0 अतिथियों ने आशीवार्द के साथ उपहार देकर दुल्हनों को किया विदा
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को जैतपुर ब्लाक परिसर में विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 38 वर वधु जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न हुआ। विवाह की रस्मे समाप्त होने के बाद अतिथियों दुल्हा दुल्हानों को आशीर्वाद देते हुए सुखमय जीवन की कामना करते हुए विवाह प्रमाण पत्र और उपहार स्वरुप दान दहेज देकर दुल्हन को विदा दिया। विवाह सम्मेलन में जयंती संग राजकुमार, वविता संग सतीश, संगीता संग पुष्पेंद्र, गायत्री संग शिवम, शिल्पी संग प्रहलाद, दीपा संग राजू सहित 38 शादियां संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह के साथ अन्य समस्त सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता पूर्वक कार्य करवाया जा रहा है और स्वयं इसकी निगरानी भी की जा रही है जिसके फलस्वरुप हर गरीब वंचित परिवार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा गया कि पहले की सरकार में सरकारी योजनाओं पर उनके प्रतिनिधि अपना कब्जा जमाये रहते थे और गरीब वंचित परिवार इसका लाभ नहीं उठा पाते थे लेकिन अब योगी सरकार में ऐसा नहीं है हर वंचित परिवार इसका लाभ प्राप्त कर रहा है और जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनको समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है साथ ही पारदर्शिता पूर्वक डीबीटी के माध्यम से उनके खाते पर ही धनराशि जा रही है।
ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचालित यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है यह समारोह निश्चित रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए सफल सिद्ध हो रहा है उनके तमाम तरह के ख़र्चे बच रहे है इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी संतराम द्वारा उत्तम व्यवस्था के साथ उच्च क्वालिटी के जलपान की व्यवस्था भी की गई जिससे सभी वर व वधु पक्ष के परिजन संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक रावत, सचिव अर्चना गुप्ता, दीपक पुरवार, जेई सूरज सिंह, रविन्द्र पटेरिया, बीबी पटेरिया, जुबेर खान, महेश बाबू, अरविन्द अरजरिया, उमा सहित ब्लाक कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


