शुभ न्यूज महोबा। जिला स्टेडियम में चल रहे डा0 विशम्भरनाथ मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट गुरूवार को समीफइन मुकाबला खेला गया, जिसमें पहला मैच भोपाल और भदोही टीम के मध्य खेला गया, जिसमें भदोही टीम ने 7-1 से भोपाल को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इसेके बाद दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नागपुर और चरखारी टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनो टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, जिससे कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और अंधेरा हो जाने के कारण टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइन मैच खिलाए जाने का निर्णय लिया और विजयी टीम को भदोई के साथ उसी दिन फाइनल मुकाबला होगा।
गुरूवार को भोपाल और भदोही की टीम के बीच पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया, इस मैच के मुख्य अतिथि हाजी समद द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया गया। पहले सेमीफाइन मैच के हाफ टाइम तक भोपाल और भदोही की टीम एक दूसरे पर हाबी रही और दोनो टीमों ने हाफ टाइम तक बेहतर प्रर्दशन किया, लेकिन तीसरे क्वाटर का मैच शुरु होते ही भदोही के चांद और दिव्यांशु ने एक एक गोल करके भोपाल की टीम पर बढत बना ली। इसके बाद दीपांशु ने लगातार दो गोल कर दिए जिससे भोपाल की टीम लड़खड़ा गई, लेकिन भोपाल के राइटआउट खिलाड़ी तौफीक ने हौसला दिखाते हुए एक गोल कर दिया। मैच के अंतिम समय में भदोही टीम के गगन, आफताब और पंकज ने एक एक गोल और कर दिया जिससे भदोही ने भोपाल टीम को 7-1 से हराकर फाइनल का सफर पूरा कर लिया।
डा0 विशम्भरनाथ मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला चरखारी और नागपुर की टीम के बीच खेला गया। नागपुर की टीम ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए पहले क्वाटर में दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन टीम के खिलाड़ी एक भी कॉर्नर को गोल में तब्दील नही सके और हाफ टाइम तक दोनो टीमें बराबरी तक रही है। हाफ टाइम के बाद शुरू हुए मैच में नागपुर की टीम हाबी होने के बाद भी गोल नही कर सकी और बाद में अंधेरा हो जाने के कारण खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत होने लगी, जिस पर टूर्नामेंट के आयोजको ने सेमीफाइन मैच को अगले दिन सुबह दस बजे से खिलाए जाने का निर्णय लिय और शुक्रवार को विजयी टीम का भदोही टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


