Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देश,पुलिस ने अपह्नत को 24 घंटे के अंदर छुडा़या,पकडा़ आरोपियों को अपह्नत के परिजनों से आरोपी 05 लाख रूपए की मांग रहे थे फिरौती


टीकमगढ़ । 25.02.2025 को फरियादी सूर्यकांत राय पिता ठाकुरदास राय उम्र 60 बर्ष ने थाना लिधोरा में रिपोर्ट लिखाई कि की में और अपह्नत दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से जतारा से दिगोड़ा आ रहे थे तब जतारा दिगोड़ा रोड पर ग्राम शाहपुर के आगे लगभग शाम 04 बजे एक मोटरसाइकिल एवं मारुती वेन से कुछ अज्ञात लोग दसई कुशवाहा को मारपीट कर अपहरण कर अपने साथ ले गये अपह्नत के पुत्र ने बताया की उसके पास दो मोबइल नंबरों से अपह्नत को छुड़ाने हेतु पांच लाख रूपए की फिरौती की मांग की जा रही हैं। रिपोर्ट पर तत्काल थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 43/25 धारा 140(3),(4) बीएनएस फिरौती हेतु अपहरण का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपह्नत को बरामद कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन मे पांच थाना प्रभारियों के नेतृत्व मे सात टीमों का गठन किया गया। 

जहां घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरिक्षण कर रात्रि में ही पुलिस टीमों को मार्गदर्शन देते हुए मुखविर, सीसीटीवी, साइबर सेल की सहायता से आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर रात्रि से अगले दिन दोपहर 02 बजे तक लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिस देकर कड़ी मेहनत कर अप्रहत को दस्तयाब कर आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मारुती वेन, मोटरसाइकिल सहित थाना लिधोरा अंतर्गत सतधरा जंगल से ग्रिफ्तार किया गया। अपहरण करने वालों ने दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष निवासी दिगोड़ा का अपहरण किया था जहां पुलिस ने इस मामले में जिन और अपनों को गिरफ्तार किया है उनमें लक्ष्मन उर्फ लच्छू पिता कुंजीलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल,मुकेश पिता रमेश वाल्मीक उम्र 30 साल,संजय उर्फ संजू पिता रमेश दुवे उम्र 37 साल, गुल्ली उर्फ अर्पित पिता दयाराम चढार उम्र 29 साल, रविन्द्र पिता काशीराम चढार उम्र 30 साल जो सभी निवासी कस्वा लिधौरा के हैं। पुलिस ने इस घटना का कारण बताया कि आरोपी लक्ष्मन विश्वकर्मा को अप्रह्त से उधारी के रूपए लेना थे जिससे आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त अपहरण की साजिस रचकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से जो मसरूका जप्त किया है उसमें मारूति बैन क्र. एमपी 07 बीए 4426 कीमत पांच लाख रूपये एव 

एक डीलक्स मोटरसाईकिल क्र. एमपी 36 एमए 5751 किमती पचास हजार रूपये और आरोपीगणो से जब्त मोवाईल कुल पांच कीमती पचास हजार रूपये कुल जब्त मशरूका कीमती छः लाख रूपये की पुलिस ने आरोपियों से जप्त की है इस मामले के खुलासा करने में जिन अधिकारी पुलिस कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है उनमें डीएसपी दिलीप पांडेय, निरीक्षक जीएस बाजपेई, निरीक्षक पंकज शर्मा, उनि.अमित साहू, उनि. नीरज लोधी, उनि. रघुराज सिंह,उनि. नीतू खटीक, उनि. एनएस ठाकुर, उनि. मयंक नगायच,उनि. चतुर सिंह, सउनि. असलम खान, प्रधान आर.रहमान खान, विजय घोष, अभय वर्मा, अजय शुक्ला, सतीश शर्मा, आरक्षक -राजीव मिश्रा, मनोज नायक, नीलू राजपूत, ब्रजकिशोर आरक्षक चालक अजीम ख़ान,आरक्षक शीतल सेन,प्रधान आरक्षक जयहिंद आदि शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस घटना से संबंधित पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में 27 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 2.30 बजे पत्रकारों के समक्ष किया और घटना के संबंध में तमाम जानकारी दी एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि अभी इस घटना में दो आरोपी और हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है इस घटना में कुल सात आरोपी बताए गए हैं जहां पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की पुलिस छानबीन में लगी हुई है। अपहरण के इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसमें तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है जिसकी क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन की इस प्रकार की सक्रिय कार्यवाही की सराहना कर रहे हैं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad