0 जैतपुर क्षेत्र के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी में चलाया गया अभियान
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीके चौहान के नेतृत्व मे प्रभारी चिकित्साधिकारी जैतपुर डा0 आशीष तिवारी की देखरेख मे विकासखंड जैतपुर के समस्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। विद्यालयों में डाक्टरों द्वारा बच्चों के पेट में कीड़े होने के संकेतात्मक लक्षण व उसके उपाय भी बताए।
विकासखंड जैतपुर के समस्त सरकारी विद्यालयों ओर आंनबाडी केंद्रों पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर प्रभारी द्वारा स्वास्थ्य टीमों को पहुंचाया गया, जहां पर आए हुए बच्चों को एल्बेंडाजाल की गोलियां खिलाई गई। टीम द्वारा एक एक बच्चे को बुलाकर अपनी देखरेख में सही तरीके साथ दवा दी गई, जिससे किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं हुई और आराम के साथ सभी बच्चों ने दवा का सेवन किया। स्वास्थ्य टीम द्वारा क्षेत्र के अजनर मगरिया इन्द्रहटा सहित सभी विद्यालयो और आँगनबाडी केन्द्रों मे अभियान चलाया चलाते हुए बच्चों को दवा खिलाई गई।
सुखानंद विद्यालय अजनर में डा0 पीएन शर्मा ने कहा कि बच्चों के पेट में कीड़े होना आम बात है, इसके लिए सरकार की ओर से हर साल पेट के कीड़ों की दवा एल्बेंडाजोल दी जाती है, लेकिन कुछ पेरेंट्स खुद भी मेडिकल स्टोर्स से इस दवा को खरीदकर बच्चों को खिला देते हैं, जो बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। डा0 प्रेमनारायण शर्मा ने कहा कि बच्चों में कृमि होने के कई संकेत हो सकते हैं और ये लक्षण कृमि के प्रकार पर निर्भर करते हैं।


