0 रैली के बाद लगाएए गएस्वास्थ्य शिविर में 123 बच्चों का किया गया चेकअप
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। तम्बाकू मुक्त हो शिक्षण संस्थान अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमरुआ जैतपुर के बच्चों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। रैली गांव में घूमते हुए तम्बाकू मुक्त स्लोग्न और नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। इस मौके पर शिक्षकों ने तम्बाकू से होने वाले नुकसान से बावत बच्चों को जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का विद्यालय और आंगनबाड़ी में आयोजन किया गया, जिसमें 123 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विकासखंड जैतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमरुआ के बच्चों ने ग्राम में तम्बाकू मुक्त हो शिक्षण संस्थन अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली। रैली दौरान स्कूली बच्चे जिन लोगों ने तम्बाकू को गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया ये आदत नहीं है अच्छी आदत तू पहचान लें। जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान लें केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में, ये मेरे दोस्त छोड़ दे ये शौक बात मान ले। तंबाकू से रखना दूरी, स्वास्थ्य के लिए है बहुत जरूरी, आओ मिलकर संकल्प करें, तंबाकू सेवन बंद करें जैसे स्लोग्न लिखी तख्तियां और नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए चल रहे थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा0 आशाराम के निर्देश पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंभुज गुप्ता के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र जैतपुर डा0 आशीष तिवारी की देखरेख में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमरूआ में 68 और आंगनवाड़ी केन्द्र में 55 बच्चों स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ पीएन शर्मा ने बताया कि तम्बाकू के उपयोग को रोकने के लिए स्कूल-आधारित कार्यक्रमों के समर्थन में माता पिता और परिवारों को भी आगे आकर शामिल होना चाहिए। तम्बाकू का उपयोग करने वाले छात्रों और स्कूल के सभी कर्मचारियों के बीच धूम्रपान छोड़ने के प्रयासों का भी समर्थन करें। कहा कि सिगरेट पीने से मस्तिष्क में कुछ रसायनों पर असर पड़ता है। जब धूम्रपान करने वालों ने काफी समय तक सिगरेट नहीं पी होती, तो एक और सिगरेट पीने की लालसा उन्हें चिड़चिड़ा और चिंतित महसूस कराती है। सिगरेट जलाने पर ये भावनाएं अस्थायी रूप से कम हो सकती हैं। इस मौके पर अमित गंगेले, एफएचडब्लू संगीता, प्रधानाचार्य मयंक कुमार उपस्थित रहे।
जिन लोगों ने तम्बाकू को गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया....
February 05, 2025
Tags
