शुभ न्यूज महोबा। सांई कालेज आफ एजुकेशन महोबा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्ववाधान में बुधवार को एक दिवसीय शिक्षक का कालेज में आयोजन किया गया। शिविर में कुष्ठ रोग विशेषज्ञ टीम ने कुष्ठ रोग के लक्षण व उपचार के बावत जानकारी दी साथ ही अतिथियों ने नशा मुक्ति के लिए अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया तो वहीं कवियों ने भी कविता के माध्यम से नशे से दूर रहने की बात कही।
एक दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वमी, विशिष्ट अतिथि डा0 सुरेंद्र सिंह, डा0 गिरिराज कष्यप, मोहम्मद अंसार, कालेज के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में जिला अस्पताल महोबा से आई कुष्ठ रोग विशेषज्ञ ने कुष्ठ रोग के लक्षण बताते हुए कहा कि इस रोग के कई लक्षण होते हैं, जिसमें विशिष्ट चकत्ते जो गायब नहीं होते हैं, बढ़ी हुई नसें, स्पर्श की भावना का नुकसान और मांसपेशियों की कमजोरी आदि है। बताया कि माइक्रोस्कोप (बायोप्सी)
द्वारा संक्रमित त्वचा ऊतक के नमूने की जांच कर निदान की पुष्टि करती है।
मुख्य अतिथि शिवकुमार गोस्वामी ने नशे से होने वाले दोषो को बताया और नशे से दूर रहने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। आकाशवाणी के कवि विदेश विद्यासन ने अपनी कविता मान लइयो भैय मोरे इतनी बात हमारी नशा करे से नशा जात है जीवन की जी क्यारी के माध्यम से नशा मुक्ति पर विचार व्यक्त किए। संस्था के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभाग व्यक्त करते हुए अपनी कविता नशा त्यागो रे, अपने कर्म सुधारो रे। उन्होंने कबीर के दोहे अवगुन कहूं शराब का आया अहमक साथ, मानुष से पशुआ करे दाम गांठ के खात की विस्तार से व्याख्या की। शिविर के मौके पर पर प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू, राकेश तिवारी, प्रवीण वाजपेयी, प्रदीप संह, आदर्श सोनकि, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, मारुतिनंदन तिवारी, भावना साहू, अंजना श्रोती सहित तमाम प्रवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मैराज खान ने किया।

