Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

आचार्य श्री जी के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया सेवाकार्य


टीकमगढ़।अचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर, हम उनके जीवन, शिक्षाओं और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को स्मरण करते हैं।यह दिन उनके अनुयायियों और भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है,जो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है।

आज इस उपलक्ष्य में आचार्य जी विद्यासागर गुरुभक्त परिवार टीकमगढ़ के युवाओं ने आसरा गौसेवा केंद्र पहुंचकर गौ माता की हरी घास खिलाकर गौसेवा की साथ ही समस्त युवाओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को पौष्टिक आहार के रूप में खिचड़ी का वितरण किया।साथ ही आज शाम को गांधी चौराहे पर आचार्य श्री जी की भव्य आरती एवं उनके जीवन चरित्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण की जाएगा।इस अवसर पर युवा समाजसेवी संकल्प जैन ने बताया कि हम सभी युवाओं को आचार्य श्री जी के पदचिन्हों पर चलना है,जीवदया,गौसेवा,अहिंसा परमोधर्म,इंडिया नहीं भारत बोलो इत्यादि विचारों पर आगे बढ़ना है।इस मौके पर नीलेश पड़ेले,यश मिश्रा मोनू,शुभम जैन बिट्टू,अर्पित जैन जासोड़ा,एडवोकेट नितिन जैन,अंशुल जैन,चिराग जैन,अर्पित जैन,शुभम जैन' हमारा टीकमगढ़',संयम जैन'डेनी'अर्पित सिंघाई,रूपेश जैन,संकेत जैन,यथार्थ जैन,अनिकेत जैन,अभी जैन,अतिशय जैन इत्यादि युवा उपस्थित रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad