0 शोभायात्रा में दो वर्ग में हुए विवाद पर सूझबूझ दिखाए जाने पर पीआरवी कर्मियों को किया गया सम्मानित
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वो पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं गोष्ठी में जिले की कानून व्यवस्था को बनाए जाने के संबन्ध में बिन्दुवार समीक्ष करने हुए संबन्धित थानाध्यक्षों कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही व्यावहारिक बुद्धि, मेहनत एवं व्यवहार के प्रति एसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों प्रेरित भी किया गया।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर प्राप्त हुयी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया गया। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भवनों के मरम्मत के लिए उपलब्ध धनराशि से पुलिस कर्मियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और सभी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन कानूनों के क्रियान्वयन, अभियुक्त की गिरफ्तारी, अपराधी के कब्जे से बरामदगी एवं घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन की कार्यवाई आदि के सम्बन्ध में अभियोजन अधिकारी से आवश्यक विधिक सलाह लेते हुए समस्त प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधिकारियों की जनता के लिए सुलभता और दृश्यमान पुलिसिंग बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यावहारिक बुद्धि, मेहनत, नीयत एवं व्यवहार का पुनः मंत्र देते हुए निर्देशित किया गया कि आम जनमानस के साथ मधुर व्यवहार किया जाये, सभी की समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण करें, सभी के साथ न्यायपूर्ण कार्यवाई की जाये।
एसपी ने आगामी पर्व शिवरात्री, रमजान माह, होली आदि के दृष्टिगत निर्देशित किया कि त्यौहारों दौरान किसी भ प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी अपने अपने थानों के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें एवं अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस मार्गों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन कर लें, सभी संवेदनशील प्वाइंटों में व्यापक पुलिस प्रबन्ध कर लिया जाये, सभी धर्मगुरुओं से संवाद बनाये रखें, प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व उनके सुगम यातायात के लिए व्यापक पुलिस प्रबन्ध कर अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखते हुये पर्व को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये। समीक्षा बैठक के बाद आयोजित मासिक सैनिक सम्मेलन में 12 फरवरी को थाना श्रीनगर क्षेत्र में आयोजित हुई शोभायात्रा के दौरान दो वर्गों के मध्य विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 6498 में नियुक्त कर्मियों को उनके कर्तव्य परायणता, सतर्कता, तत्परता व सूझबूझ से आक्रोशित भीड़ को रोक लिया गया। इनके इस साहसपूर्ण कार्य की प्रशंसा करते हुए इनको प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। वहीं डायल-112, आईजीआरएस, यातायात पुलिस, सीसीटीएनएस एवं मीडिया सेल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, अभियोजन अधिकारी कृष्णपाल सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक सन्तोष दुबे, प्रधान लिपिक शशि तोमर, सीए जाकिर हुसैन, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित जनपदीय पुलिस के समस्त थाना, शाखा, चौकी प्रभारी सहित शाखाओं के अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


