Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

घरेलू हिंसा में स्वयं को शक्तिशाली समझकर दूसरे में उत्पन्न करता है भय : सक्सेना



0 सांई कालेज में गोष्ठी के मध्यम से छात्र छात्राओं में उत्पन्न किया गया सेवा भाव
शुभ न्यूज महोबा। सांई कालेज आफ एजुकेशन में एनएसएस के एक दिवसयी शिविर में सामाजिक कुरीतियों व रूढियों पर आधारित गोष्ठी का शनिवार को आयोजन किया गया। प्रवक्ताओं के अलावा आकशवाणी छतरपुर के कवि व वार्ताकारों ने घरेलू हिंसा पर विस्तार से व्याख्या की साथ ही छात्र छात्राओं को नौतिक विकास, सेवा भाव के अवाला तंबाकू निषेध पर जोर देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण वाजपेयी द्वारा किया गया।


गोष्ठी की शुरूआत मुख्य अतिथि वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष डा0 एसएस राजपूत, विशिष्ठ अतिथि आकाशवाणी छतपुर के कवि प्रमोद सक्सेना, वार्ताकार व कालेज के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का मैराज खान द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। गोष्ठी दौरान विशिष्ठ अतिथि ने घरेलू हिंसा को परिभाषित करते हुए कहा कि घरेलू तथा पारिवारिक हिंसा अन्तरंग रिश्तों या अन्य प्रकार के पारिवारिक रिश्तों में दुर्व्यवहार पूर्ण बर्ताव का एक पैटर्न होता है, जहाँ एक व्यक्ति सोचता है कि वह दूसरे व्यक्ति पर हावी है और स्वयं को शक्तिशाली समझने वाला व्यक्ति भय उत्पन्न करता है। उन्होंने बीएनएस की धारा 85 व 86 के अंतर्गत कानून की जानकारी भी दी। 



इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को नैतिक विकास सेवा भाव के विकास के साथ साथ तंबाकू निषेद पर जोर दिया। अधिवक्ता प्रमोद सक्सेना द्वारा अपनी पक्तियों चिंतन चरित में है निर्मल बनाइए मत भावना ये भाव की चंचल बनाइए के माध्यम से व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी काव्य पंक्तियां सुनाते हुए कहा कि सुखी सुखी विदाई की रानी बेटी राज करे, मिथिला का कण कण खिला जमाई राजा राम मिला। उन्होंने माध्यम से अश्प्रश्यता व ऊंच नीच के भेदो को मिटाकर सभी जनों में सीय राम मय सब जग जानी का भाव होने की विस्तृत व्याख्या की। कार्यक्रम में डा0 रविंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, आदर्श, आशीष कुमार, शशिकांत अग्रवाल, मारुतिनंदन तिवारी, भावना साहू पूनम गुप्ता शुभांशी विश्वकर्मा अंजना श्रोतीय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad