0 थाना दिवस पर समस्याओं को निष्पक्ष जांच कर निस्तारण के आयुक्त ने दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को थाना कबरई मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर उनके द्वारा मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराए जाने के संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में जिले के समस्त थानों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा थाना समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण के लिए संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराए जाने क निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस के मौके पर आयुक्त ने थाना कबरई में आए हुए शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराए जाने के लिए संबन्धित विभागों के विभागध्यक्षों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत का निस्तारण करने से पहले शिकायतकर्ता से अवश्य बात करे और यदि शिकायतकर्ता समस्या के निर्णय से संतुष्ट नहीं है तो शिकायत को निस्तारित नहीं माना जायेगा। शासन के मंशा के अनुरूप समाधान दिवस में आये हर फरियादी की बड़ी सभी समस्या को गम्भीरता से सुना जाए और कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए, जिससे फरियादियों को इधर उधर अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा निस्तारित की गई शिकायतों की गुणवत्ता के आधार पर जांच की जायेगी यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा पाया गया तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कबरई में मौजूद रहकर फरियादियों की सुनी और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह की मौजूदगी में फरियादियों से संवाद कर उनकी शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना गया एवं फरियादियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वस्त कर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किये जाने के लिए मौके पर मौजूद राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, थाना प्रभारी निरीक्षक कबरई राधेश्याम वर्मा सहित अन्य संबन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल ने थाना कबरई में मौजूद रहकर लोगों की सुनी समस्याएं
February 08, 2025
Tags

