टीकमगढ़। शनिवार के दिन बुडेरा क्षेत्र के ग्राम बरिया डोंगा मैदान में महाकाल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच रामस्वरूप यादव दादा मंडल अध्यक्ष राम रजक, शिवकली लोधी, राजेश यादव, राज खरे, नरेश लोधी, में मौजूद रही। जहां महाकाल ग्रुप के सदस्यों द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी एवं अन्य स्थितियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। वही शुभारंभ के अवसर पर पूर्व नगर पालिका लक्ष्मी गिरी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया वहीं उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं विजेता उपविजेता टीमों को जीत की बधाई दी।
इसके अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने पुलिस लाइन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत दो दिवसीय 46 वीं सीनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी मनोहर सिंह मंडलोई, एएसपी सीता राम सत्या, तारिक खां,अभिषेक खरे रानू, रविंद्र श्रीवास्तव ,विवेक चतुर्वेदी,राजकुमार यादव गिन्नी सहित अनेक अतिथि गण मौजूद रहें। इस दौरान साइ सेंटर के कोच पी प्रसन्ना सहित खिलाड़ियों द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने बाहर से आई टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें जीत की बधाई दी। इस मौके पर अमित राय,जीतू अहिरवार,देवी यादव,बलराम तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी शायद अनेक ग्रामीण जन एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


