0 अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन की बैठक में पदाधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। सिद्ध गोपाल रिछारिया इंटर कालेज जैतपुर में अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्राह्यण समाज के लोगों से आपसी मदभेदों को भुलाते हुए एकजुटता बनाए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में संगठन अध्यक्ष की स्वीकृति पर रामप्रकाश को महिला इकाई का अध्यक्ष तथा शशि भूषण रिछारिया को संगठन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन की बैठक अतिथि अवध बिहारी त्रिपाठी की अध्यकता में संपन्न हुई बैठक में आदित्यनाथ सुल्लेरे ने कहा कि समाज जब तक एकजुट नहीं है तो उसका अस्तित्व नहीं रहेगा, इसलिए ब्राह्मण अपने बड़ों का सम्मान करें उनके बनाए हुए रास्ते पर चलें आपसी मतभेद भुलाये तभी सम्मान मिलेगा और समाज की उन्नति और प्रगति होगी। कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों का दायित्व बनता है कि वह आने वाली पीढ़ी का सही दिशा में मार्गदर्शन कर समाज को एक अच्छा वातावरण प्रदान करें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के रमेशचंद्र द्विवेदी की स्वीकृति पर जैतपुर के रामप्रकाश पाठक को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन महिला इकाई युवा ईकाई परशुराम सेना विधि प्रकोष्ठ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है तथा शशि भूषण रिछारिया को नगर अध्यक्ष बनाया गया है। नवांगतुक पदाधिकारियों के मनोनीत होने पर ब्राह्मण समाज को भारी खुशी नजर आई। समाज के लोगों ने एक दूजे का मुंह मीठा कराया और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माला अर्पण किया इस मौके पर रमेश चंद्र मिश्रा महेंद्र दुवेदी लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी अभिषेक रावत नितिन अवस्थी और कृष्णकांत चौबे कामता प्रसाद तिवारी योगेश चौबे सहित तमाम ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र रहे इसका संचालन सुशील अरजारिया ने किया।

