टीकमगढ़ - आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को शासकीय माध्यमिक शाला हटा में प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार जैन के मुख्य अतिथि में मां सरस्वती जी का पूजन-अर्चन कर बसंत पंचमी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वरिष्ठ शिक्षक श्री रमेश तिवारी जी, श्री बुद्ध प्रकाश यादव जी ने बसंत पंचमी के अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार जैन ने बच्चों को बसंत पंचमी के अवसर पर बताया कि भारतीय संस्कृति में कैसे तीज त्यौहार मनाते हैं, मां सरस्वती की कृपा से हम सभी शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने माता-पिता परिवार जनों के साथ अपने विघालय,गांव,जिले व प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
बसंत पंचमी के दिन कई लोग नए कार्यों की शुरुआत करते हैं। यह मान्यता है कि इस दिन शुरू किया गया कार्य सफल होता है। बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है, उसी तरह हमें भी अपने जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना चाहिए। बसंत पंचमी का त्योहार हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। कार्यक्रम में बहादुर सिंह बुंदेला, घनश्याम दास अहिरवार, अशोक पढेले, राजाराम यादव, नंदराम चढ़ार, नफीसा बानों, नेहा अहिरवार, हेमन्त वंशकार सहित संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

