Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर लगाना चाहिए एक पौधा : राठौर



0 सांई कालेज के एनएसएस शिविर के तीसरे दिन पर्यावरण की रक्षा पर गोष्ठी संपन्न
 शुभ न्यूज महोबा। सांई कालेज आफ एजुकेशन महोबा में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन पर्यावरण की रक्षा करना हमरा कर्तव्य थीम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरूआत मुख्य अतिथि अधिवक्ता दयाशंकर राठौर, कालेज के प्रबंधक संजय कुमार साहू और प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी द्वारा मां सरस्वती के चित्र माल्यापर्ण कर किया गया। गोष्ठी में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और रक्षा करने पर वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बीएनएस की धारा 270 279 व 280 के बारे में जानकारी दी गई। 


गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जल संरक्षण पेड़ों की कटान पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए और अपने जन्मदिवस पर एक एक पौधा रोपित करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। प्रबंधक संजय साहू द्वारा भी पौधों के संरक्षण व उनके महत्व से छात्र छात्राओं को परिचित करते हुए कहा कि पेड़ पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं और घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। कहा कि पौधों को संरक्षित करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है कि देशी पौधे उगाना। देशी पौधों की खेती करने का मतलब है कि आपको उनके रख रखाव में बहुत ज़्यादा पानी और मेहनत की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वे स्थानीय वन्यजीवों के लिए ज़रूरी आवास भी प्रदान करते हैं, जिससे जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा मिलता है।



प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने श्रीमद् भागवत पुराण के दशम स्कंद के अध्याय 22 के श्लोक संख्या 32 34 की व्याख्या करते हुए कहा कि वृक्ष हवा के झोके, वर्षा धूप और पाला सब कुछ सहन करते है फिर भी बदले में हमे फल देते हैं। वृक्षों के पत्ते फूल फल छाया जड छाल लकड़ी गोंद गंध राख कोयला आदि से भी मनुष्य की कामना पूर्ण होती है, इसलिए पर्यावरण की रक्षा के लिए हमे वृक्षारोपण करना चाहिए। संविधान के सातवें मौलिक कर्तव्य में भी नदी, वन झील वन्यप्राणी व पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी नागरिक अपना कर्तव्य निभाए और एक एक पौध लगाकर पर्यावरण की रक्षा करे। इस मौक पर मैराज खान, डा0 रविंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, आदर्श कुमार, शशिकांत अग्रवाल, अशीष चौरसिया लोकेश मारुतिनंदन तिवारी, चंद्रेश साहू, भावना साहू, पूनम, शुभांशी विश्वकर्ता, अंजना श्रोती सहित तमाम शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad