टीकमगढ़। परम पूज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमती सुधा देवी खरे रिटायर्ड शिक्षिका की सातवीं पुण्यतिथि 2 फरवरी 2025 को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुत्र कार्तिक खरे उच्च माध्यमिक शिक्षक पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला टीकमगढ़ एवं प्रांतीय प्रतिनिधि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला टीकमगढ़ के द्वारा लगातार डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद शासकीय जिला चिकित्सालय में किया गया रक्तदान जिसका लाभ जिला चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों को प्राप्त हो सके और किसी व्यक्ति को एक नया जीवन प्राप्त हो सके एवं समाज में रक्तदान हेतु एक जागृति प्रदान की जा सके इन उद्देश्यों को लेकर प्रत्येक वर्ष माता जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान करते हैं उन्होंने बताया कि अभी तक वह 10 बार रक्तदान कर चुके हैं रक्तदान के समय नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अखिल कार्तिक खरे ने कहा कि रक्तदान लोगों की जान बचा सकता है। ऐसे में हमे रक्तदान के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना चाहिए।
भारतीय कायस्थ महासभा जिला टीकमगढ़ इकाई में सतीश खरे सत्येंद्र खरे अशोक पाठक एवं सुरेश पुष्पकर मकबूल खान उपस्थित रहे।

