टीकमगढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककरवाहा में बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार के दिन समापन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी रविंद्र श्रीवास्तव,जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार,मंडल अध्यक्ष सुनील रैकवार,पंकज प्रजापति,सरपंच भूपेंद्र लोधी ,दुर्जन सिंह राजा,मोहन प्रजापति, कृष्ण कुमार देवलिया, राकेश लोधी देवेंद्र लोधी, शामिल हुए।टूर्नामेंट में ग्राम उमरी और ग्राम ककरवाहा के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें ग्राम उमरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। जवाब में ककरवाहा की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया। साथ ही सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें जीत की बधाई दी, इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश गिरी ने विजेता उपविजेता टीमों को शील्ड एवं पुरस्कार वितरण किए इसके अलावा पूर्व विधायक राकेश गिरी ने विजेता और विजेता टीमों के साथ जमकर नाच कर खुशियां मनाई एवं उन्हें बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि हार जीत जीवन में लगी रहती है इसलिए हम सभी को हार कर निराश कभी नहीं होना चाहिए
वहीं पूर्व विधायक राकेश गिरी ने ग्राम पंचायत राशन खेरा में भी बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर शुभारंभ किया।
इस दौरान समिति द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश गिरी का एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया। साथ ही पूर्व विधायक राकेश गिरी ने क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर दुर्जन सिंह राजा,आयोजन कर्ता रोहित राय,पर्वत लाल राय,सहित ग्राम के लोग एवं ग्रामवासी खेल प्रेमी मौजूद रहे।

