हिमांसू साहू नौगावं/ भारतीय जनता पार्टी मंडल नौगांव नगर के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जोरदार जश्न मनाया मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सोनकिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कोठी चौराहे पर एकत्रित हुए जहां आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की थाप पर डांस किया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह था करीब 27 साल बाद दिल्ली में कमल खिला है

मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सोनकिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की भ्रष्ट और झूठ की राजनीति को करारा जवाब दिया और भाजपा पर विश्वास जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया और केजरीवाल की झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति की दुकान पर ताला लगाने का कार्य किया है इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी,सूरजदेव मिश्रा,दीपक दीक्षित,श्यामसुंदर अरजरिया,शत्रुघ्न सिंह राय,चिरंजी लाल निरंजन,अंजना राजपूत,मीरा सोनी,ममता यादव,धीरेंद्र शिवहरे,लव सुल्लेरे,खेमचंद्र साहू,मनोज साहू,रूपकिशोर पाठक,इंद्रपाल यादव,शंकर साहू,मुनि यादव,दिनेश अग्निहोत्री,अरुण चतुर्वेदी,शिवम् द्विवेदी,अरविंद पाठक,आशीष रिछारिया,सुरेंद्र खरे,नीलेंद्र अग्रवाल,विनीत पहारिया,गौरव रैकवार,अभिषेक निरंजन,सम्राट सिंह,अकील राईन,अमित मिश्रा,मिलन सोनी,सूरज सेन,अबरार खान सहित कार्यकता शामिल हुए।
- - इसे भी पढ़ें - -