Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

टीकमगढ़ जिले की तहसील दिगौड़ा एवं तहसील मोहनगढ़ के ग्रामों को निवाड़ी जिला में सम्मिलित नहीं किए जाने कि मांग


टीकमगढ़। दिगौड़ा एवं मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र को निवाड़ी जिले में सम्मिलित नहीं किए जाने के लिए एक आवेदन पत्र सोपा बताया गया है कि समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि निवाड़ी जिले का दायरा बढ़ाने के लिए टीकमगढ़ जिले की तहसील दिगौड़ा एवं तहसील मोहनगढ़ के ग्रामों को निवाड़ी जिला में सम्मिलित किया जा रहा है। जो तहसील दिगौड़ा एवं तहसील मोहनगढ़ के ग्रामों के लोगों के लिए पूर्णत असुविधा जनक है। दिगौड़ा तहसील मुख्यालय से टीकमगढ़ जिला मुख्यालय की दूरी महज 20 किलो मीटर है। तथा टीकमगढ़ आने जाने के लिए पर्याप्त साधन होने के साथ अधिकांश परिवार बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए टीकमगढ़ में मकान बना कर निवासरत है। दिगौड़ा मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र में निवासरत किसानों के लिए किसान मंडी एवं बाजार टीकमगढ़ ही है और सभी क्षेत्रवासी अपनी सभी जरूरतें के लिए पूर्ण रूप से टीकमगढ़ पर ही आश्रित है सभी किसान भाइयों का दाना पानी टीकमगढ़ से ही चलता है। जबकि दिगौड़ा से निवाड़ी जिला मुख्यालय की दूरी 60 से 65 किलोमीटर है एव नायब तहसील गोर के ग्रामो की दूरी 80 से 90 किलोमीटर है तथा मोहनगढ़ तहसील के ग्रामों की दूरी 70 से 80 कि मी है जिससे आने जाने के साधनों का अभाव है।दिगौड़ा तहसील के सभी 20 ग्राम पंचायतें एवं मोहनगढ़ तहसील की 32 ग्राम पंचायतें के 100 से अधिक ग्रामों में निवासरत डेढ़ लाख से अधिक लोगों की एकरूपता से करबद्ध निवेदन करते है कि टीकमगढ़ जिला की तहसील दिगौड़ा एवं तहसील मोहनगढ़ के किसी भी गांव को निवाड़ी जिले में सम्मिलित नहीं किया जाएं। ज्ञापन दिनांक से 3 दिवस के अंदर लिखित रूप से सभी को स्पष्ट कराएं कि तहसील दिगौड़ा एवं तहसील मोहनगढ़ के किसी भी गांव को निवाड़ी जिला में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। पूर्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2025 को तहसीलदार मोहनगढ़ के माध्यम से को आवेदन दिया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही से अवगत नही कराया गया है आज पुनह हम सभी जन प्रतिनिधियों एवं आमजन की ओर से ज्ञापन दे रहे है अगर 3 दिवस के अन्दर हम सभी को लिखित में परिसीमन की कार्यवाही से अवगत नही कराया गया तो हम सभी क्षेत्रवासी भूख हडताल आमरण अनशन चक्का जाम के लिए मजबूर होगे जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही ज्ञापन देने के दौरान जनपद पंचायत जतारा के उपाध्यक्ष भैया बृजेश रावत कुम्हेड़ी सरपंच आलोक खरे केशवगढ़ सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन मोहनगढ़ पूर्व सरपंच अंशुल खटीक शिवराजपुर सरपंच प्रतिनिधि राहुल यादव जी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad