टीकमगढ़/पलेरा । नगर के रामराज ग्राउंड पर चल रहे T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ हुआ समापन 25 जनवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया था जिसका रविवार के दिन फाइनल मुकाबले के साथ मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में समापन किया गया है जिसमें छतरपुर सीसीए को कृष्ण क्रिकेट क्लब ने चार रनों से हराकर जीत हासिल की निर्धारित 16-16 ओवरों का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पलेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 विकेट खोकर 111 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए छतरपुर सीसीए ने 10 विकेट खोकर 107 रन बना पाई और रोमांचक फाइनल मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा आयोजक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनील खटीक ने समापन अवसर पर पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत सहित सुशील राजपूत प्रदेश सदस्य भाजपा, कल्पना लोधी जिला अध्यक्ष लोधी सभा, लखन लाल, रतन टाटा जनपद सदस्य, बृजेश लोधी मंडल अध्यक्ष मवई, रामबगस लोधी आलोक संघ, देवेंद्र,पलेरा मंडल अध्यक्ष पवन सिंगया का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया मंच पर विराजमान राजेश नायक, टीआई मनीष मिश्रा, गोवर्धन चौबे, हरसेवक राजपूत, मुकेश यादव, अवध नापित, रमेश नापित, रामकिशोर पार्षद, संजय अहिरवार, ठाकुरदास, इसराइल खान, लखन खटीक, कॉमेंटेटर सुनील व्यास, अमित गंगेले, स्कोरर मिथुन राय अरविंद सोनी, अंपायरिंग अमित विश्वकर्मा, नितिन त्रिपाठी सहित तमाम कृष्ण क्रिकेट टीम के सदस्य इस मौके पर रहे मौजूद
रोमांचक फाइनल मुकाबले में कृष्ण क्रिकेट क्लब ने छतरपुर सीसीए को हराकर रोमांचक जीत की हासिल, स्वस्थ जीवन के लिए खेलों का होना जरूरी : जिलाध्यक्ष
February 03, 2025
टीकमगढ़/पलेरा । नगर के रामराज ग्राउंड पर चल रहे T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ हुआ समापन 25 जनवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया था जिसका रविवार के दिन फाइनल मुकाबले के साथ मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में समापन किया गया है जिसमें छतरपुर सीसीए को कृष्ण क्रिकेट क्लब ने चार रनों से हराकर जीत हासिल की निर्धारित 16-16 ओवरों का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पलेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 विकेट खोकर 111 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए छतरपुर सीसीए ने 10 विकेट खोकर 107 रन बना पाई और रोमांचक फाइनल मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा आयोजक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनील खटीक ने समापन अवसर पर पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत सहित सुशील राजपूत प्रदेश सदस्य भाजपा, कल्पना लोधी जिला अध्यक्ष लोधी सभा, लखन लाल, रतन टाटा जनपद सदस्य, बृजेश लोधी मंडल अध्यक्ष मवई, रामबगस लोधी आलोक संघ, देवेंद्र,पलेरा मंडल अध्यक्ष पवन सिंगया का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया मंच पर विराजमान राजेश नायक, टीआई मनीष मिश्रा, गोवर्धन चौबे, हरसेवक राजपूत, मुकेश यादव, अवध नापित, रमेश नापित, रामकिशोर पार्षद, संजय अहिरवार, ठाकुरदास, इसराइल खान, लखन खटीक, कॉमेंटेटर सुनील व्यास, अमित गंगेले, स्कोरर मिथुन राय अरविंद सोनी, अंपायरिंग अमित विश्वकर्मा, नितिन त्रिपाठी सहित तमाम कृष्ण क्रिकेट टीम के सदस्य इस मौके पर रहे मौजूद
Tags

