टीकमगढ़। लोग अपनी फसलों को जानवरों से बचने के लिए कई तरीकों से नंदी बाबो को बंद रहे हैं जिससे कि वह फसलों को नुकसान न कर सके।
क्षेत्र में गोवंश संरक्षण के संगठन ऐसी परिस्थितियों में जानवरों की घूमने पर या उन्हें इस तरह की यातनाएं देने पर उनका विरोध कर रहे हैं और उनको खोज कर के उन्हें ऐसे बंधन से मुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
नीलू राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि टीकमगढ़ के आसपास करीब 50 नंदी इसी तरीके से बंधन में बंधी हुई है उनको खोज करके एक-एक करके ऐसे बंधनों से मुक्त कराया जाएगा और हमारे गोवस संरक्षण संगठन ऐसी परिस्थितियों में ननदिऔ को बढ़ने पर आपत्ति व्यक्त करता है।
खबर

