0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विजेता टीम को ट्राफी देकर किया गया सम्मानित
शुभ
न्यूज महोबा। तहसील चरखारी के ग्राम गौरहारी में चल रहे ब्रह्मदेव क्रिकेट
टूर्नामेंट का फाइनल मैच खरेला और अंडवारा टीम के बीच खेला गया। मैच में
दोनो टीमों के खिलाड़ी ट्राफी जीतने के लिए मैदान में जूझते रहे और अंडवारा
ने खरेला टीम को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच देखने के
लिए दर्शकों की भारी भीड़ मैदान के चारो तरफ खड़ी रही और खिलाड़ियों द्वारा
मारे गए चौके छक्कों पर खूब तालिया बजाई। अंत में मैच के मुख्य अतिथि
द्वारा विजयी और उपविजेता टीम को ट्राफी और पुरूस्कार देकर सम्मानित किया
गया।
पिछले एक सप्ताह से गौरहारी में चल रहे बाबा ब्रह्मदेव क्रिकेट
टूर्नामेंट का फाइनल मैच में टॉस खरेला टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का
फैसला किया। निर्धारित 15 ओवर खरेला टीम ने आठ विकेट पर 131 रनों का लक्ष्य
विरोधी टीम के समक्ष रखा। टीम के ऋषि ने धुंआधार पारी खेलते हुए 51 रन
बनाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। फाइनल के दूसरी पारी खेलने के लिए
उतरी अंडवारा टीम के ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पहले ओवर की
चौथी गेंद पर ही पहला विकेट दो रन पर खो दिया। इसके बाद दूसरा विकेट भी
पांचवे ओवर में मैदान से वापस चला गया। अंडवारा टीम की कमान सम्भालते हुए
बल्लेबाज नफीस आए और साथी खिलाड़ी के साथ मिलकर पारी को सम्भालते हुए 45 रन
बनकर 13 ओवर में लक्ष्य को पूरा करते हुए खरेला टीम को हराकर ट्राफी पर
कब्जा कर लिया।
मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी
द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व पुरूस्कार दिया तो वहीं उपविजेता टीम को भी
शील्ड और पुरुस्कार से सम्मानित किया। वहीं अंडवारा टीम के नफीस को मैन ऑफ द
मैच और मैन आफ दा सीरीज देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच दौरान डा0 सनद
राजपूत, किसन राजपूत एडवोकेट अखंड भारत मिश्रा, एडवोकेट मंगल सिंह राजपूत
अतिथि के रुप में मौजूद रहे। मैच में मानसिंह परदेशी द्वारा आंखों देखा हाल
बताया गया। इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत
ग्राम प्रधान गौरहरी खलक सिंह, प्रेम कोटेदार, कल्लू राजपूत, नीरेंद्र
राजपूत मनोज मिश्रा मनीष पालीवाल जीतेंद्र अहिरवार दिनेश तिवारी,
पुष्पेंद्र राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, उमाकांत राजपूत, देवसिंह राजपूत
सहित अन्य कमेटी के लोग मौजूद रहे।
गौरहारी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अंडवारा टीम ने जीता
February 09, 2025
Tags

