टीकमगढ़। ओरछा, टीकमगढ़, शाहगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 539 को फोरलेन स्वीकृत करानेे की मांग को लेकर आज भाजपा नेता विकास यादव के नेतृत्व में टीकमगढ़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली स्थित संचार भवन में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है ।मांग पत्र में श्री यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित ओरछा, टीकमगढ़, शाहगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 539 जिसकी लम्बाई 155 किलोमीटर है और निर्माण एजेन्सी भारतीय सड़क विकास प्राधिकरण है वर्तमान में इस मार्ग का सर्वे एवं भू-अर्जन का कार्य किया जा रहा है।झाँसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के 9 किलोमीटर से ओरछा, टीकमगढ़, शाहगढ़ (सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-34) तक का मार्ग जिसका निर्माण टू-लेन में प्रस्तावित है, जबकि टू-लेन के स्थान पर फोरलेन किया जाना लोकहित की दृष्टि से सर्वथा उचित है क्योंकि इस मार्ग पर विश्व धरोहर के रूप में श्री रामराजा सरकार की नगरी पर्यटक स्थल ओरछा, ओरछा सफारी, बुन्देलखण्ड का पावन तीर्थ अछरू माता मंदिर, जैन तीर्थ पपौरा जी इत्यादि स्थित हैं। इन पावन तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों पर हजारो-लाखों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हैं। यह मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ता है जिसकारण दिल्ली की ओर से आने वाले और दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात की दूरी में लगभग 50 किलोमीटर की कमी आयेगी जिससे ईधन की खपत कम होगी और पर्यावरण को भी इसका लाभ मिलेगा।इसलिए बुन्देलखण्ड के अति पिछड़े जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के इस टू-लेन मार्ग के स्थान पर फोरलेन मार्ग के निर्माण को स्वीकृत कराने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें, यह फोरलेन बुन्देलखण्ड के तीनों पिछड़े जिलों से निकलेगा जिससे तीनों जिलों के स्थानीय लोगों को सृजन के नये अवसर मिलेंगे और इस पिछड़े क्षेत्र का अपेक्षित विकास सम्भव हो सकेगा। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है ।प्रतिनिधिमंडल में नगर पंचायत कारी की अध्यक्ष श्रीमती जानकी विश्वकर्मा, भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री शक्ति सिंह राय, वन समिति के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बुंदेला, भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज रैकवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
.

