शुभ न्यूज महोबा। इंडस वैली पब्लिक स्कूल महोबा में इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने प्रेसवार्ता दौरान कहा कि बच्चों को क्रिकेट सीखने का बेहतर मौका मिलेगा, जिसके लिए महोबा में एक क्रिकेट अकाडमी का आगाज किया जा रहा है और जल्द ही आकडमी शुरू होते ही बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। कहा कि जितनी ज्यादा उनके द्वारा मदद हो सकेगी वह करेगे, क्योंकि जिले के बच्चे क्रिकेट खेल के जरिए जिला प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने तेज गेंदबाजी पर बोलते हुए कहा कि इसमें सफलता के लिए कड़ी मेहनत और शारीरिक मजबूती आवश्यक है, उन्होंने फिटनेस के प्रति भी जागरूक किया। आशीष नेहरा ने स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और बच्चें को मेहनत अनुशासन और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
इंडियन टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने पत्रकारों को बताया कि यहां के बच्चों में प्रतिभाव की कमी नही है, जरूरत है उन्हे सही समय पर प्लेटफार्म मुहैया करने की और बच्चों की इच्छा पर निर्भर करता है कि बच्चों की किस खेल प्रति रूचि है और उन्हे उसी खेल को खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए, खेल से जहां शरीर स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त रहता है साथ ही पढाई में भी काफी मदद मिलती है। कहा कि चाहे खेल हो या पढाई छात्रों को आगे बढने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत होती है, तभी बच्चे अपने लक्ष्य में सफल होते है। उन्होने कहा कि उनका बुंदेलखंड आना जाना लगा रहा है, क्योकि उन्हे वह काफी पसंद है। बताया कि इससे पहले भी वह राठ, महोबा सहित बुंदेलखंड के कई स्थानों पर आ चुके है और अब वह महोबा के इंडस वैली स्कूल के बच्चों के लिए अकाडमी शुरू करने के सिलसिले में आए हैं। इस मौके पर इंडस वैली के चेयरमैन विशाल सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य गुलमीत सिंह सहित तमाम लोगा मौजूद रहे।
