रात में बागेश्वर महाराज ने व्यवस्थाओं की टटोली नब्ज
February 20, 2025
छतरपुर। सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड का छठवां महाकुंभ शुरू हो गया है। विगत रोज हजारों लोगों की उपस्थिति में कलश यात्रा के साथ इस महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। रात करीब 3:30 बजे बागेश्वर महाराज मोटरसाइकिल से व्यवस्थाओं की नब्ज टटोलने निकल पड़े। उन्होंने पंडाल के आसपास से लेकर हेलीपैड तक की जानकारी ली। समूचा धार्मिक आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ आगे बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर महाराज श्री दिन-रात कार्य कर रहे हैं।जब लोग गहरी नींद में होते हैं, चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहता है तब भी महाराज श्री को धाम के आयोजन की चिंताएं सताती हैं । सन्नाटे को चीरती हुई मोटरसाइकिल कथा स्थल पहुंची यहां जो लोग व्यवस्थाएं देख रहे थे शायद उन्हें भी अनुमान नहीं था कि रात के 3:30 बजे महाराज श्री आ जाएंगे । हालांकि जिम्मेदार लोग लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाकर काम करने में जुटे हैं। बागेश्वर महाराज ने विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक बातें बताईं।
Tags

