शुभ न्यूज महोबा। साईं कालेज ऑफ एजुकेशन महोबा के एनएसएस प्रथम व द्वितीय इकाई विशेष शिविर के छठवें दिन ग्रामीण प्रशासनिक ढांचे पर जन जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही कार्यक्रम के अतिथि द्वारा ग्रामीण अंचलों पर विचार व्यक्त करते हुए यहां पर देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को विकसित और गांवों को उन्नति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा को राष्ट्र की प्रगति की आधार स्तम्भ बताते हुए एनएसएस के माध्मम से अनुशासित जीवन जीने की सीख प्रदान की।
एनएसए की प्रथम व द्वितीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर विकासखंड कबरई के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरीपुरा में आयोजित किया गया है। शिविर के छठवें दिन एनएसएस के स्वयं सेविकों और स्वयं सेविकाओं ने ग्राम में ग्रामीण प्रशासनिक ढांचा पर जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने योगा व लक्ष्य गीत से अपने दिन की शुरूआत करी। मध्यान्ह भोजन के बाद शनिवार को कार्यक्रम के अतिथि प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि गांधी जी के अनुसार भारत गांव में बता है जहां देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी निवास करती है, इसलिए इन ग्रामीणों और गांवों की उन्नति के लिए प्राथमिक से उच्च शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे देश सेवा के काम आ सके।
प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र की प्रगति का आधार स्तम्भ है। शिक्षित व चरित्रवान नागरिक ही राष्ट्र को महान बनाते हैं। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से देश का विकास होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है तो सामाजिक बदलाव आएगा साथ ही ग्रामीण विकास से देश की समग्र प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है और उनका विकास और योगदान राष्ट्र निर्माण के प्रयासों के लिए अत्यंत लाभकारी, जिसके लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों की गति को तीव्रता प्रदान की जा रही है। इस मौके पर स्वयं सेविका अंजना पाल एवं रौली ने भी ग्रामीण प्रशासनिक ढांचा पर भाषण प्रस्तुत किए। इस मौके पर पद्मजा त्रिपाठी शाशतिकांत अग्रवाल, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, आशीष चौरसिया, रविंद्र कुमार, मारुतिनंदन तिवारी, सुरेंद्र कुमार, अंजना श्रोतीय, लोकश चौरसिया सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
इंसेट
एनएसएस छात्र छात्राओं ने वाहन चालकों से हेलमेट सीट बेल्ट लगाने का किया अनुरोध
महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की चारों राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा शनिवार को छठे दिन स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने अपने अपने शिविर क्षेत्र में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने का अनुरोध करते हुए यातायात नियमों से परिचित कराया। बौद्धिक सत्र में सीओ सदर दीपक दुबे ने कहा कि पुलिस आपके आड़े वक्त की साथी है पुलिस अपराध रोकने के साथ साथ समाज में हर प्रकार से सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। दूसरी इकाई के बौद्धिक सत्र में प्रजापति ब्रह्माकुमारी से आई बीके सुधा बहन एवं सुदामा बहन ने छात्रों को मेडिटेशन ध्यान के लिए जागरूक किया तथा राजयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आवाहन किया। इस अवसर पर चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पांडेय, डा0 मधुबाला सरोजिनी, डा0 रामबिहारी पांडेय एवं डा0 अनुराग सिंह ने अपने अपने शिविर क्षेत्र में अपनी अपनी इकाई के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
