Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नियमों की धज्जियां उड़ा रही है पूर्व में खोली गई देशी विदेशी शराब की दुकानें.............. 0 बुंदेली समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक स्थलों से दूर दुकाने खोले जाने की उठार्द मांग



शुभ न्यूज महोबा।  उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ईलॉटरी के जरिये शराब की दुकानों का आवंटन किया जा रहा और अलग अलग श्रेणियों में दुकानों के आवंटन के लिए आबकारी विभाग ने फरवरी के आखिर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रदेश में पहली बार अंग्रेजी शराब बीयर और वाइन की कंपोजिट दुकानें खोलने की व्यवस्था की गई है, जिस पर बुंदेली समाज के संयोजनक तारा पाटकार के नेतृत्व में बुंदेलों ने जिले में नई शराब की दुकानों को धार्मिक स्थलों से नियमानुसार 200 मीटर की दूरी पर आवंटित कराने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई। जिस पर एडीएम ने इस बात का ध्यान रखे जाने का आश्वासन दिया है।
एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में जिले के अंदर ज्यादातर शराब की दुकाने धार्मिक स्थलों के 200 मीटर के दायरे पर खोली गई हैं, लेकिन शहर के कलारी मगरियापुरा, रोडवेज के सामने, गुलाब पैलेस के पास तथा सुभाष चौकी सिटी प्लाजा के समक्ष देशी और विदेशी शराब की दुकानें सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। ज्ञापन में बताया कि नए वित्तीय वर्ष के लिए नई शराब दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है, जिस पर बुंदेलों ने धार्मिक स्थलों से 200 मीटर वाले महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने की मांग उठाई है। 


बुंदेली समाज के संयोजनक ने बताया कि इन शराब की दुकानों का पूर्व में भी कई बार विरोध किया जा चुका है साथ ही प्रशासन को महिलाओं बच्चों व अन्य लोगों को होने वाली भारी दिक्कतों से अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन ने जन भावनाओं की अनदेखी कर वहां से दुकानें नहीं हटाई। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब की दुकानें ऐसी जगह आवंटित की जाएं जहां आसपास कोई धार्मिक स्थल व स्कूल आदि न हो यदि प्रशासन ने फिर जन भावनाओं की अनदेखी की तो फिर हमें मजबूर होकर इसके खिलाफ सड़कों पर उतरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। एडीएम रामप्रकाश ने आश्वासन दिया कि शराब की नयी दुकानों के आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि वे धार्मिक स्थलों से 200 मीटर की सीमा से बाहर हो।इस मौके पर अमरचंद विश्वकर्मा, लालता प्रसाद सक्सेना, बीएल यादव जीतेंद्र गुप्ता हरगोविंद पाल भागवत प्रसाद संदीप कुमार महेश कुशवाहा योगेश तिवारी सहित समेत तमाम लोग मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad