शुभ न्यूज महोबा। हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी के तहत जन औषधि दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में दाम कम दवाई उत्तम थीम की तर्ज पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पटेरिया द्वारा फीता काटकर जन औधधि केंद्र का शुभारंभ किया गया साथ ही औधधि केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के रुबरू कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि आज देश भर में 7वां जन औषधिक दिवस मनाया जा रहा है। बुन्देलखण्ड एक पिछड़ा क्षेत्र है और चरखारी तहसील इस बुंदेखंड का और भी पिछड़ा क्षेत्र है जहां फार्मेसियों की मंहगी दवाईयां खरीदना लोगों के लिए समस्या उत्पन्न कर देता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए देश भर में 25000 जन औषधि केंद्र खोलने के लक्ष्य रखा गया है और इस कार्य को अंजाम देने के लिए भारत सरकार कार्य कर रही है।
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी डा0 पीके राजपूत ने कहा कि जन औषधि केन्द्र के माध्यम से 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत कम दामोंं पर दवाईयां मरीजों को उपलब्ध की जाएगी। कहा कि फार्मेसी और जेनेरिक दवाईयां बराबर की कारगर साबित होती हैं लेकिन जेनेरिक दवाईयों की कीमत फार्मेसी की दवाईयों बहुत ही कम हैं जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। इस मौके पर डा0 आनन्द राजपूत डा0 रोहित निरंजन डा0 विनय पटेल भाजपा महामन्त्री कैलाश ताम्रकार विनोद युवराज सिंह सेंगर सानू आशीष शुक्ला सौरभ सहित नर्स स्टाफ नर्स तथा प्रशिक्षु एएनएम मौजूद रहे।
जन औषधि दिवस पर सीएचसी चरखारी में हुआ जन औषधि केंद्र का शुभारंभ - 0 50 से 80 प्रतिशत की छूट पर मरीजो को मिलेगी जेनेरिक दवाएं
March 07, 2025
Tags

