Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

Ti अरविंद कुजूर की मौत, आशीराजा की तलाश...!

 छतरपुर। सिटी कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर के पार्थिव शव को शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार और शहर के लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पुलिस परिवार ने गार्ड ऑफ ऑर्नर के साथ नम आंखों से उन्हें विदा किया। शहर के अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी गमगीन नजर आए। उल्लेखनीय है कि अरविंद कुजूर ने 6 मार्च की शाम पेप्टेक टाउन स्थित अपने किराए के आवास पर खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया था। सागर से अरविंद कुजूर की पत्नि अंजना और उनके भाई व परिवार के कुछ लोग भी छतरपुर पहुंचे। इसके बाद 5 डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ अरविंद कुजूर के शव का पोस्टमार्टम किया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को पुलिस लाइन ले जाया गया जहां पुलिस बैण्ड की उपस्थिति में सशस्त्र सलामी देकर अरविंद कुजूर के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा सहित जिले का पुलिस अमला गमगीन नजर आया। समारोह में विधायक ललिता यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह, व्यापारी नेता लालू लालवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी नम आंखों से अपने जाबांज अफसर को विदा किया। समारोह के दौरान अरविंद कुजूर की पत्नि जब पुष्पगुच्छ लेकर उनके शव की तरफ बढ़ीं तो बिलख-बिलख कर रोने लगीं। पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि समारोह के बाद अरविंद कुजूर के शव को सागर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

आत्महत्या काण्ड में संदिग्ध आशीराजा की तलाश

अरविंद कुजूर आत्महत्या काण्ड में पिछले 24 घंटों से उनकी एक महिला मित्र आशी राजा सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। मूलत: बिजावर की रहने वाली 25 वर्षीय आशी राजा अपनी मां के साथ छतरपुर के रजा हॉल के समीप निवास करती थीं। सूत्र बताते हैं कि अरविंद कुजूर और आशीराजा के बीच काफी निकट संबंध थे। इस मामले में सूत्रों का दावा है कि आत्महत्या के पहले भी अरविंद कुजूर और आशीराजा के बीच कई बार बात हुई थी। पुलिस की एक टीम आत्महत्या के बाद से ही आशी राजा की तलाश में जुटी है। 6 मार्च को ही एक टीम ने आशीराजा के छतरपुर आवास पहुंचकर उनकी तलाश की लेकिन यह लड़की तब तक घर से फरार हो चुकी थी। पुलिस ने उसकी मां से पूछताछ की और इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। बताया गया है कि अरविंद कुजूर के साथ आशीराजा का रिश्ता लगभग एक साल पुराना था। आशीराजा बेहद गरीब परिवार से थीं जो छतरपुर आकर विद्यार्थी परिषद की छात्र राजनीति से जुड़ीं और इसी दौरान अरविंद कुजूर के निकट आ गयी थीं। पुलिस की जांच में यह साफ हो सकेगा कि इस आत्महत्या काण्ड में आशीराजा की क्या भूमिका है। पुलिस उसके सीडीआर खोजकर उसकी तलाश कर रही है।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad