Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

माह में कई बार एक ही नाले की सफाई किए जाने से दुकानदार परेशान---- 0 त्योहारों के मद्देनजर नाला सफाई किए जाने से दुकानदारों को हो रहा नुकसान



शुभ न्यूज महोबा। होली और रमजान के मद्देनजर बाजार में लोगों की चलह पहल बढ़ गई साथ ही दुकानदारों की भी अच्छी खासी बिक्री शुरू हो गई, लेकिन नगर पालिका द्वारा बाजार में एक ही नाले को माह में करीब चार बार सफाई किए जाने से दुकानों में खासी नाराजगी है और इस सफाई कार्य के चलते उनकी दुकानदारी भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मंगलवार को नगर पालिका की सफाई टीम खनगा बाजार चौराहे पर पहुंच गई नाला सफाई कर गीला कचड़ा दुकानों के सामने डाल दिया, जिससे त्योहार अनकरीब होने के बाद भी दुकानदार दोपहर तक दुकान खोलने में असर्मथ रहे। दुकानदारों ने नाले की बार बार सफाई न करके इसका समुचित समाधान कराए जाने की मांग उठाई है।
गौरतलब है कि शहर के खनगा बाजार चौराहे पर आसपास मोहल्लों के गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कराया था। नगर पालिका द्वारा साल में एक बार शहर में अभियान चलाकर सभी नालों के साथ साथ इस नाले को भी साफ किया जाता था, जिससे यहां के दर्जनों दुकानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी और उनके धंधे पर भी कोई असर नहीं पड़ता था, लेकिन नाले से पानी की निकासी अवरुद्ध होने का हवाला देकर पालिका द्वारा माह में चार बार नाले की सफाई की जा रही है, जिससे त्योहारों के चलते उनकी दुकानदारी पर खासा असर पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है होली व रमजान के चलते पूरे सप्ताह दुकाने खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे है, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर सुबह से नगर पालिका की सफाई टीम चौराहे पर पहुंच गई और नाले की पटरी को अलग कर नाले को साफ करने के कार्य में जुट गई।  
दुकानदारों ने बताया कि नाला सफाई में निकलने वाले कीचड़ को दुकानों के सामने सड़क पर डाले जाने से वह दुकान नहीं खोल पा रहे हैं साथ ही कीचड़ देख ग्राहक आगे की और बढ़ जाता है, जिससे उनका सामान न बिक पाने से उन्हें नुकसान हो रहा है। सफाई कर्मियों से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस नाले में करीब कई मोहल्लों के घरों का पानी आता है, जिससे यह नाला जल्द भर जाता है और कीचड़ के चलते जाम हो जाता है, इस वजह इसकी बार बार सफाई करनी पड़ रही है। वही दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका बार बार नाला सफाई अभियान चलाकर बजट को ठिकाने लगाने मे जुटी हुई। दुकानदारों ने अधिकारियों ने इस नाले की समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई साथ ही त्योहारों के मद्देनजर नाला सफाई से परहेज करने की गुजारिश की है।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad