चरण सिंह बुंदेला,बड़ागांव धसान। इधर से उधर हो रहा साप्ताहिक बाजार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, शनिवार को नगर परिषद के कर्मचारी पुराने बाजार में पहुंचे और दुकानदारों को नए स्थान पर पार्क के सामने दुकान लगाने के लिए हड़काने लगे, तभी दुकानदार भड़क गए और बड़ी संख्या में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे लेकिन कार्यालय में अधिकारी और नाही जुम्मेवार कर्मचारी नहीं मिलने पर दुकानदार पुलिस थाना पहुंचे जहां उन्होंने बाजार की समस्या को लेकर आप बीती सुनाई। वही इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
दरअसल बड़ागांव में लगने वाला शनिवार का साप्ताहिक वृहद बाजार दो वर्ष से चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि मई 2023 में बड़ागांव के मुख्य मार्ग, अस्पताल, स्कूल ,बैंक के सामने से नगर परिषद द्वारा बाजार को हटाकर सरदार सिंह पार्क के सामने शिफ्ट कर दिया था। बाजार का यह मुद्दा विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय टीकमगढ़ में पहुंचा, जहां से बाजार को लेकर आदेश पारित हुआ कि बाजार को पार्क के सामने लगाया जाए एवं दुकानदारों को बाजार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, लेकिन नगर परिषद के द्वारा दुकानदारों के लिए माकूल सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।
असुविधा होने की वजह से दुकानदार पार्क के सामने से फिर पुराने स्थान पर लौटने लगे, धीरे-धीरे आधे से ज्यादा बाजार पुराने स्थान पर भरने लगा। बाजार को पुराने स्थान पर भरने को लेकर नगर परिषद के कर्मचारी फिर दुकानदारों को नई स्थान पर भेजने लगे, इस तरह से इधर से उधर बाजार लगने लगा और दुकानदारों को समस्याएं सामने आने लगी। एक दो हफ्ते से पूरी तरह पुराने स्थान पर बाजार आ गया इसी के चलते शनिवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने पुराने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को फिर से स्थान पर भेजने की कोशिश की और उन्हें हड़काया, इसी बात पर से काफी संख्या में दुकानदार भड़क गए और मांग करने लगे की बाजार को एक स्थान पर कहीं भी शिफ्ट कर दिया जाए और जरूरत के अनुसार व्यवस्था और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, इधर से उधर में परेशानी आती है।
काफी संख्या में भड़के दुकानदार नगर परिषद पहुंचे यहां पर अधिकारी नहीं मिलने से पुलिस थाने पहुंचे और परेशान होने की शिकायत करने लगे , हालांकि पुलिस ने बाजार के मामले में किसी भी तरह से फिलहाल हस्तक्षेप करने से मना कर दिया, थाना प्रभारी एमपी गौड का कहना है कि बाजार से संबंधित अभी उनके पास कोई आदेश नहीं आया है इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। वही बाजार के इस मसले को लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी फिलहाल अपने हाथ पीछे कर लिए हैं। और पुराने स्थान पर पूरा बाजार इधर से उधर और बाजार को लेकर चल रही हीला हवाली के चलते आखिरकार शनिवार का साप्ताहिक बाजार इस शनिवार को पूरी तरह पुराने स्थान पर शिफ्ट हो गया है। इस शनिवार को दुकानदारों ने नए स्थान पर दुकान नहीं लगाई और पुराने स्थान पर दुकान लगाई गई। नगर परिषद के नवजात सीएमओ संजय वाल्मीकि ने कहा कि उन्होंने पुराने स्थान से बाजार को नए स्थान पर लगवाने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है, नगर परिषद के कर्मचारी दुकानदारों को पुराने बाजार से हटाने कैसे वहां पहुंचे इसका उन्हें पता नहीं है। बाजार के संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रजापति ने कहा कि बाजार की संबंध में उन्होंने कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस संबंध में उन्हें कोई पता नहीं है।

