शुभ
न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बा कुलपहाड़ मां गायत्री मंदिर के समीप बद्री
प्रसाद सोनी के आवास पर चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में
वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास पंडित श्रीकृष्णा महाराज ने कहा कि हम आप
भगवान को भोग लगाते समय घंटी इसलिए बजाते हैं कि उसमें गरुड़ जी का वास है
और वह चारों वेदों के ज्ञाता हैं। महाराज ने कहा कि आज भी ब्रज में माताएं
सर पर ओढ़नी रखती है।
कथा वाचक ने कहा कि यदि भाई बहन एक दूसरे का हाथ
पकड़ कर यमुना नदी में ब्रज में डुबकी लगाते हैं तो उन्हें यमदूत परेशान
नहीं करते। उन्होंने कहा कथा का वर्णन करते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा द्वारा
ब्रज के गाय बछड़ों को ब्रह्म लोक ले गए भगवान कृष्ण द्वारा ब्रह्मा जी का
रूप धारण कर ब्रह्म लोक जाकर ब्रह्मा जी का मान मर्दन किया भगवान के भक्तों
को जो लोग परेशान करते हैं उन्हें प्रभु कभी माफ नहीं करते। काली देह की
कथा में कालिया नाग को नाथने तथा गोपियों के वस्त्र चुराने की कथा का वर्णन
करते हुए कहा की भगवान ने जो भी लीलाएं की हैं वह भक्तों के हित में की
है।
गोपियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करने पर भगवान ने शरद
पूर्णिमा की रात्रि पर उनसे मिलने का वादा किया गोस्वामी तुलसीदास जी ने
कहा है कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो यस करे सो तस फल चाखा कर्म करो तो
भगवान अपने आप फल देते है। गोवर्धन पूजा में भगवान ने कहा कि यह पर्वत
वृक्ष हमारे प्राण दान है, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें इनकी
रक्षा करना चाहिए। अंत में भक्ति गीत गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया
वाले श्री राधा नटवरलाल जी गोपाल मुरलिया वाले पर भक्तगण भक्ति रस में डूब
कर जमकर नाच किया व अपने जीवन परिवार समाज के निरोग रहने सुख शांति प्रदान
करने की प्रार्थना की। कथा में मां बाघ विराजन धाम मंदिर के पुजारी पंडित
नरेंद्र दुबे महाराज आचार्य अमित आचार्य गणेश दत्त आचार्य पंडित कृष्णकांत
पंडित घनशू ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन किया जा रहा है। कथा दौरान यजमान
बद्री प्रसाद सोनी सपत्नीक कमला सोनी के परिजन डा0 आशुतोष सोनी आशीष सोनी
बंटी भैया अनुराग सोनी गोलू भैया विनोद हेमल कुलदीप सोनी कृष्णकांत सोनी
तथा योगेंद्र उपाध्याय सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
कथा दौरान भक्ति गीत सुनकर भक्ति रस में डूबे भक्त------ 0 श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़
March 26, 2025
Tags

