0 मंत्री ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ कर स्टालों का किया अवलोकन
शुभ न्यूज महोबा। राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार मनोहर लाल मन्नू कोरी के मुख्य आतिथ्य में एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के सबका साथ, सबका विकास के उत्कर्ष के विगत 8 वर्षों में सेवा, सुरक्षा व सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियों के संबंध में आयोजन कम्युनिटी हाल में मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा जो देश व प्रदेश में विकास कार्य कराए गए हैं तथा दिव्य एवं भव्य महाकुंभ प्रयागराज -2025 की प्रस्तुति भी दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारे बुंदेलखंड व पूरे प्रदेश व देश के अंदर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर देश में सरकार ने जो विकास कार्य धरातल पर किए हैं इसके पहले कोई भी सरकार ने नहीं किए है। उन्होंने देश व राष्ट्र के प्रति आन बान शान को कायम रखा देश व विदेशों में अच्छी पहचान बनाई, चंद्रयान-3 पर वैज्ञानिक पहुंच कर भारत के आन बान शान को बढ़ाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में यशस्वी योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बनी है तब से पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की उन्नति हुई है, उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महोबा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, हर घर जल नल योजना, पर्यटन के कार्य आदि विकास कार्य कराए गए हैं उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम में मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने किसानों को कृषि यंत्र ट्रेक्टर बीज वितरण, उद्यान विभाग के प्रगतिशील कृषकों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र वितरण, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र तथा बच्चों को दिव्यांग किट वितरण, अग्रणी इंडियन बैंक द्वारा मुद्रा योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण, आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक वितरण, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के प्रमाण पत्र वितरण, आंगनबाड़ी को नियुक्ति पत्र, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण, डिजिशक्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण, सामुदायिक शौचालय की केयरटेकरों को प्रशस्ति पत्र वितरण एवं खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा माटी कला उद्योग के अंतर्गत लाभार्थियों को पाप कार्न
मशीन आदि टूल किट का वितरण किया गया।
इसके पूर्व मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता कर जनपद में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के लाभार्थी परख योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।



