Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वीरभूमि महाविद्यालय एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो इकाईयों का चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन किया गया। समापन अवसर पर महिला थानाध्यक्ष्ज्ञ सुषमा चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 1090 और 112 उपयोगिता का महत्व बताया साथ ही महिला सुरक्षा शिक्षा और आज कल बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचने के उपायों से भी रूबरू कराया। 


 एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शिविर स्थल मां बड़ी चंडिका मंदिर, जैन स्थापत्य, दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय परिक्षेत्र एवं ग्राम पंचायत सिजहरी मैं साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर पर संपन्न कार्यक्रमों एवं अपने अनुभव साझा करते हुए आख्या पेश की। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष सुषमा चौधरी ने विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 112 का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही महिला शिक्षा एवं सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वावलंबी नारी विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगी। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए उपाय बताते हुए कहा कि अकाउंट्स बनाने पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड स्ट्रांग रखने के साथ कुछ कॉम्प्लेक्स रखें, ताकि जब आपका कोई उसे यूज करना चाहे तो वो ओपन नहीं हो साथ ही अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचान चाहिए। कार्यक्रम में किशोर न्यायालय बोर्ड की कल्पना सोनी ने बाल अपराध एवं रोकथाम के बारे जानकारी दी।



समाजसेवी उमाकांत द्विवेदी ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और समाज में मीडिया की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 प्रदीप कुमार एवं डा0 अरविंद कुमार ने अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि अनुशासित नागरिक ही किसी राष्ट्र को महान बनाते हैं। अनुशासित रहकर सतत प्रयास करने से हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अवश्य सम्मिलित होगा। स्वयंसेवी छात्र छात्राओं यशस्वी तिवारी, आभा प्रिंसी, कल्पना वर्मा, अश्विनी तिवारी, शिखा नामदेव, सुमित गोस्वामी, मोहित चौरसिया, तान्या, मुस्कान यादव, आशीष, रोशनी माधुरी यादव ,भावना राठौर, आकांक्षा सिंह, खुशी, राधा बुधौलिया, आर्यन द्विवेदी हर्षित गुप्ता ने शिविर के दौरान हुई गतिविधियां एवं अपने अनुभव साझा किए। एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष पांडेय, इकाई दो की कार्यक्रम अधिकारी डा0 मधुबाला सरोजिनी, इकाई तीन के कार्यक्रम अधिकारी डा0 रामबिहारी पांडेय तथा  इकाई चार के कैंप प्रभारी डा0 अनुराग सिंह ने अपने अपने शिविर स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा0 अलवर आलम डा0 महेंद्र सिंह डा0 एसएस राजपूत, हेमलता, फिजिक्स लैब असिस्टेंट शैलेस तिवारी, उषा, बहादुर सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad