Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

रमजान माह : रोजेदार बुराईयों से दूर रहकर अल्लाह की करता इबादत

पहले रोजे के साथ शुरु हुआ माहे रहमत का पहला अशरा 
शुभ न्यूज महोबा। बरकतों और रहमत का मुकद्दस महीना रमजान रविवार से शुरू हो गया है। इस माह में बन्दे अल्लाह से गुनाहों को माफ कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा इबादतों में मशगूल रहते हैं। माह-ए-रमजान के मुबारक मौके पर उलेमा मुस्लिमों से बुराइयों से बचने, नेकी और इंसानियत के जीवन गुजारने की हिदायत करते हैं। मुकद्दस माह रमजान की खास अहमियत होती है। रमजान-उल-मुबारक के पूरे माह अकीदतमंद रोजे रखकर तरावीह और नमाजों को पाबंदी के साथ अदा करते हैं। रमजान माह इस्लाम का पाक महीना है, लोग सभी प्रकार की बुराइयों से दूर होकर पूरे माह अल्लाह की इबादत तिलावत कर गुजारते हैं, वहीं, अल्लाह अपने बंदों को रहमत और बरकत अता करता है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे माह सूरज निकलने से लेकर सूरज के ढलने तक रोजा रखकर नेक काम करने में मशगूल रहते हैं।   
रमजान का पाक महीना शुरु होते ही रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहला रोजा रखने के लिए समयानुसार सहरी कर रोजे की नियत की और आजान के बाद रोजदार फजिर की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में पहुंच गए, जिसके चलते नमाजियों से मस्जिदें गुलजार नजर आई। नमाज के बाद लोगों ने कुरान की तिलावत की। वहीं महिलाओं ने घरों में नमाज अदा कर अल्लाह से खैरो बरकत की दुआएं मांगी और रोजा की हालत में महिलाएं घरेलू काम में जुट गई, तो वहीं पुरुष भी अपने अपने कार्य स्थल के लिए चले गए।  


हाफिज राहत रजा बताते हैं कि इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, इसमें पहला अशरा यानी माह के दस दिन, दूसरा और तीसरा अशरा भी इसी तरह दस दिन का होता है। बताया कि पहला अशरा रहमत का होता है, दूसरा अशरा मगफिरत यानी गुनाहों की माफी का होता है और तीसरा अशरा जहन्नुम की आग से खुद को बचाने के लिए होता है। बताया कि रमजान के पहले रोजे के साथ पहला अशरा रहमत का शुरु हो गया, जो दसवें रोजे तक चलेगा। इस अशरे में सच्चे मन से अल्लाह की इबादत करने वालों पर अल्लाह की रहमत होती है। रमजान के पहले अशरे में मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा दान कर के गरीबों की मदद करनी चाहिए। हर एक इंसान से मुहब्बत और नरमी से पेश आना चाहिए।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad