टीकमगढ़/जतारा//परम पूज्य नगर गौरव श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी जतारा में 1008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न हुआ ।भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभ देव या आदिनाथ भगवान का जन्म अयोध्या नगरी के राजा नाभिराय और माता मरु देवी के राजमहल में चैत्र कृष्ण नवमी के दिन हुआ था तीर्थंकर आदिनाथ इस युग के जैन संप्रदाय के प्रथम तीर्थंकर हैं ।
तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर धर्म नगरी जतारा में प्रातः काल की बेला में 1008 श्री आदि प्रभु की भव्य शोभायात्रा (नगर परिक्रमा) पूर्ण भव्यता के साथ, प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान को पालकी में विराजमान करके, निकाली गई जो कि श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची । मंदिर की में श्री जी का भव्य अभिषेक शांति धारा मुख्य पात्रों द्वारा संपन्न किया गया उपरांत भक्तामर महामंडल विधान संपन्न किया गया ।शोभायात्रा में मुख्य रूप से जैन समाज जतारा अध्यक्ष महेंद्र जैन टानगा, विजय सगरवारा, पवन मोदी, सुनील बंसल, प्रकाश रोशन, संजीव सगरवारा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।


