परिजनों ने किया चक्काजाम, दुकानदार पर कार्रवाई की मांगछतरपुर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें गांव के एक दुकानदार द्वारा किशोर के साथ मारपीट किए जाने के बाद किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन, किशोर को जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नाराज परिजनों ने जिला मुख्यालय के छत्रसाल चौक पर चक्काजाम करते हुए मारपीट करने वाले दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्राम बेड़ी निवासी किशोर अहिरवार ने बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र अंशु, गांव के रामा शुक्ला की दुकान पर सामग्री खरीदने गया था। इसी दौरान अंशु ने दुकान का कुछ सामान छू लिया जिससे रामा शुक्ला नाराज हो गया और उसने जातिसूचक गालियां देते हुए अंशु के साथ मारपीट कर दी। बेतहाशा मारपीट से अंशू की पीठ पर गंभीर चोटें आई थीं। मारपीट के बाद अंशु ने अपने घर जाकर फांसी लगा ली। जैसे ही परिजनों को मामले की जानकारी लगी वे घर पहुंचे और आनन-फानन में अंशु को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अंशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं जब यह जानकारी भीम आर्मी को लगी तो भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संतोष रैदास तथा चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति भी जिला अस्पताल पहुंच गए। नाराज परिजन जिला अस्पताल के बाहर छत्रसाल चौराहे पर चक्काजाम कर मारपीट करने वाले रामा शुक्ला पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामे की खबर मिलते ही सीएसपी अमन मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे के अलावा लवकुशनगर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीएसपी अमन मिश्रा द्वारा परिजनों की मांग सुनने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया गया, तब जाकर परिजन शांत हुए। दोपहर में मृत बच्चे का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लवकुशनगर पुलिस द्वारा परिजनों के कथन लेकर मामले की विवेचना की जा रही है।

.jpg)