टीकमगढ /देवआस्था पुसतकालय मे भूमिपुत्र पवनघुवारा ने टीकमगढ निवासी साईकिल यात्री का साल से सम्मानित करते हुए , युवा व्वसायी अभिप्रिंस घुवारा ने जानकारी मे बताया कि अमन सोनी पिता श्री सत्यनारायण सोनी आयु 25 झिरकी बगिया टीकमगढ़निवासी जो 12 ज्योतिर्लिंग और 4 चार धाम की यात्रा कर रहे है अमन की शिक्षा (B.pharma) यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने, बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ और मानव धर्म के लिए कार्य कर साइकिल से यात्रा कर रहा हूँ अभी यात्रा साईकिल यात्रा को स्थगित किया नासिक मैं पापा जी स्वास्थ्य ख़राब होने के समाचार मिला जिस कारण टीकमगढ़ आना पड़ा। शेष यात्रा करना बाकी है
देवआस्था पुस्तकालय मे साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग और 4 चार धाम यात्री टीकमगढ अमनसोनी का सम्मान
March 21, 2025
टीकमगढ /देवआस्था पुसतकालय मे भूमिपुत्र पवनघुवारा ने टीकमगढ निवासी साईकिल यात्री का साल से सम्मानित करते हुए , युवा व्वसायी अभिप्रिंस घुवारा ने जानकारी मे बताया कि अमन सोनी पिता श्री सत्यनारायण सोनी आयु 25 झिरकी बगिया टीकमगढ़निवासी जो 12 ज्योतिर्लिंग और 4 चार धाम की यात्रा कर रहे है अमन की शिक्षा (B.pharma) यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने, बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ और मानव धर्म के लिए कार्य कर साइकिल से यात्रा कर रहा हूँ अभी यात्रा साईकिल यात्रा को स्थगित किया नासिक मैं पापा जी स्वास्थ्य ख़राब होने के समाचार मिला जिस कारण टीकमगढ़ आना पड़ा। शेष यात्रा करना बाकी है
Tags

