Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नगर परिषद से फाइलें गायब, लाखों की राशि का हुआआहरण बैठक में मामला हुआ उजागर 25 में से 20 प्रस्ताव हुए पारित 72 लाख से ज्यादा के भुगतान की बैठक में नहीं पहुंची फाइलें


चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। मंगलवार को आयोजित हुई नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में कल 25 प्रस्ताव लाए गए थे जिनमें से 20 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं, जबकि पांच प्रस्ताव आगामी बैठक में विचार करने के लिए छोड़ दिए गए हैं। बैठक में 30 जनवरी 2025 को आयोजित हुए विशेष सम्मेलन के प्रस्ताव क्रमांक 2, नगर में हुए घटिया स्तर के एवं अधूरे पड़े निर्माण कार्य सहित सामग्री खरीदी एवं कार्यों से संबंधित 20 प्रस्ताव विचार विमर्श पश्चात पारित किए गए हैं। नगर परिषद के सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित हुई बैठक में प्रस्ताव पारित होने के साथ ही बड़ा गोलमाल उजागर हुआ है।बैठक में परिषद प्रतिनिधियों के द्वारा भुगतानों की मांगी गई फाइलें भी गायब मिली है। पिछले दो महीनों में विभिन्न मदों में किए गए लाखों के भुगतान की 14 फाइले गायब मिली। दो महीनों में विभिन्न मदों में 80 लाख, 82हजार,909 रुपए की राशि आहरण की गई। इन भुगतानों की कल 24 फाइलें थी, बैठक में परिषद के द्वारा सभी भुगतानों के संबंध में जब फाइल मांगी गईतो संबंधित शाखा प्रभारी के द्वारा कल 10 फायले ही उपलब्ध कराई गई, जबकि 14 फाइलों का पता नहीं है। इन फाइलों के संबंध में जब परिषद ने संबंधित शाखा प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि फाइलें कहां गई , इसका उन्हें पता नहीं है। गायक फाइलों के संबंध में पार्षद गगनदीप फणींद्र ने पुरजोर मुद्दा उठाते हुए कहा कि जनवरी और मार्च महीने में नगर परिषद में बड़ा घपला किया गया है, उन्होंने कहा कि 80 लाख 82हजार से ज्यादा से हुए भुगतान की केवल संबंधित शाखा प्रभारियों के द्वारा बैठक में 10 फायदे उपलब्ध कराई गई हैं, जबकि 72 लाख 74309 रुपए की फाइलें गायब है बैठक में केवल 8 लाख 86 हजार रुपए के भुगतान की फाइले ही उपलब्ध कराई गई है। स्पष्ट है कि नगर परिषद में बड़ा घपला हुआ है जो अब उजागर हुआ है। एजेंडा के क्रमांक एक पर जो कर्मचारियों से संबंधित प्रस्ताव था वह 30 जनवरी 2025 का पारित प्रस्ताव लाया गया था , यह प्रस्ताव कर्मचारियों की लापरवाही से संबंधित था। परिषद की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सीएमओ, इंजीनियर, पार्षद एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में बड़ा गांव में हुए लाखों, करोड़ों रुपए के घटिया स्तर के निर्माण कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई इन कार्यों की परिषद के द्वारा जांच कराकर कार्यवाही करने की सीएमओ से मांग की। आगामी बैठक के लिए टाला बाजार का प्रस्ताव 

बैठक में लाए गए 25 प्रस्ताव में से टाले गए पांच प्रस्ताव में एक प्रस्ताव पार्क के सामने नवीन बाजार के लिए न्यायालय के आदेश अनुसार निर्माण कार्य कराए जाने का प्रस्ताव टाल दिया गया है। यह प्रस्ताव परिषद की आगामी बैठक में लाया जाएगा।


   इनका कहना है       

नगर परिषद के सीएमओ संजय बाल्मीकि कहा कि एजेंडा के प्रस्ताव क्रमांक 1 में कर्मचारियों की लापरवाही से संबंधित जो प्रस्ताव पारित किया गया है, उस संबंध में परिषद के प्रस्ताव अनुसार कर्मचारियों को नोटिस दिया जाएगा और उनसे जवाब मांगा जाएगा यदि स्पष्ट और उचित जवाब नहीं देने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बड़गांव में हुए खटिया स्थल के निर्माण कार्यों की शिकायत पर निकाय के वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं उसके अनुसार इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। संबंधित शाखा प्रभारी से फाइलों के संबंध में जानकारी ली जाएगी और यदि लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है 

नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रजापति ने कहा कि परिषद की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए हैं, नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही हो, घटिया निर्माण कार्य हो, या फाइलें गुम हो जाने का मामला हो सभी मामलों में नियम अनुसार कार्रवाई होगी।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad