टीकमगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 80 वीं जयंती के अवसर पर आज विश्रामगृह स्थित सिंधिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।समारोह में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी ने सर्वप्रथम प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया तत्पश्चात संस्मरण सुनाते हुए कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया देश के प्रथम पंक्ति के राजनेता थे उन्होंने प्रदेश और देश के विकास में जो योगदान दिया है उसको सदैव याद रखा जाएगा और हम सभी पूर्व के पद चोन पर चलना चाहिए सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय माधवराव
सिंधिया ने जन सेवा के लिए जीवन समर्पित किया है कार्यक्रम संयोजक विकास यादव ने कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का नाम देश की राजनीति में बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है राजनीति उनके लिए जन सेवा का एक माध्यम मात्र रही है। कार्यक्रम में पार्षद ब्रजकिशोर तिवारी जिला उपाध्यक्ष अंकित तोमर वरिष्ठ नेता रविंद्र श्रीवास्तव जिला कार्यालय मंत्री शक्ति सिंह राय जिला सहप्रवक्ता स्वप्निल तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित बैसाखिया वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मीरा खरे पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुमित उपाध्याय मानवीय संवेदना समिति के अध्यक्ष मनीराम कठेल गौरव उपाध्याय युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आदित्य योगी जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र यादव उत्कृष्ट श्रीधर ऋषि यादव गुलशन यादव संस्कार रजक हिमांशु तिवारी विनय यादव आकाश यादव प्रियंक यादव आकाश नायक सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


